…तो क्या ट्राई रोक लगाएगी जियो की फ्री नेट और वायस कॉले सेवा पर
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। जियो की सिम के जरिए अनलिमिटेड इंटरनेट और वॉय कॉलिंग का मजा ले रहे करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए ये खबर कुछ दुखभरी हो सकती है कि ट्राई का फैसला जियो की इन सर्विसेज के खिलाफ भी आ सकता है।मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस जियो ने लॉन्चिंग के साथ फ्री इंटरनेट और वॉयल कॉलिंगकी सुविधा दी थी। बाद में कंपनी ने न्यू ईयर ऑफर के