अपराध सुर्खियां

लूटेरे महिला के पैर काट ले गए कड़े
लूट-पाट के बाद की गई हत्या
जयपुर। उदयपुर जिले के प्रताप नगर थाना इलाके में मंगलवार शाम को खेतों में चारा लेने गई महिला की अज्ञात बदमाशें ने लूट-पाट कर उसकी हत्या कर दी।  देर रात को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार कानपुर गांव की रहने वाली मृतका भंवरी बाई (36)पत्नी माना डांगी देर शाम को खेतों में चारा लेने गई  थी। काफी होने के बाद बाद नहीं लोटी घर तो परिजनों ने खेतो पर जाकर देखा। जहां उसकी लाश लहुलुहान स्थिति में पड़ी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और  घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। पुसिल ने बताया कि मृतका के कड़े ले जाने लिए उसकी पैर काटे  है और वहीं कान और गले के जेवर गायब है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जादू टोने कर महिला से उतरा ले गई नकदी-जेवर
तीन महिलाएं घुसी थी पूजा कराने के नाम पर एक मकान में
जयपुर। राजधानी में महिला ठगों ने भी अपना जाल बिछाना  शुरू कर दिया है कभी दुकानों से कपड़े तो कभी किसी को जादू  टोने के नाम पर ठग रहे है। महिलाओं द्वारा जादू टोने के नाम
नकदी व जेवर लूटने का ऐसा ही एक मामला यहां विद्याधर नगर में  सामने आया है। पुलिस जानकारी अनुसार विद्याधर निवासी आदित्य गुप्ता  पुत्र श्याम बल्लभ गुप्ता ने दर्ज रिपोर्ट में लिखाया कि मंगलवार  दोपहर उनकी  मां राजकुमारी गुप्ता घर पर अकेली थी। इसी दौरान तीन महिलाये
घर पर बाहर आई और देवी की पूजा के नाम पर रुपए मांगने  लगी। इस पर उनकी मां उनको सौ-सौ रुपये देने लगी तो एक ने लेने  से मना कर दिया। इसी दौरान महिलाओं में से एक महिला ने अपने आप में देवी आने की बात कही जिससे उनकी मां डर गई। इस  दौरान ठग महिलाओं ने उनकी मां से पूजा करने की कहकर 7500  रुपये ले लिये। इतना होने के बाद ठग गिरोह की एक महिला ने खून  की उल्टियां करने की बात कहकर उनकी मां की सोने की अंगूठी
भी ले गई और बातों में लगाकर वहां से फरार हो गई। इसके  बाद मेरी मां ने घटना के बारें में मुझे बताया जिस पर परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।


देवर पर लगाया शादी का झांसा दे  देहशोषण का आरोप
जयपुर। नाहरगढ थाना इलाके में एक महिला ने अपने देवर पर शादी का झांसा देकर देह-शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी एसआई अजय कुमार ने बताया कि सरस्वती कॅालोनी पुरानी बस्ती की रहने वाली एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसके पति का स्र्वगास हो जाने गया था और उसके देवर विक्रम गोडीवाल ने पति की प्रोपर्टी के हडपने की लालच में पीडि़ता को शादी का झांसा दिया और शादी करने के नाम पर कई दिनों तक उसकी अस्मत से खेलता रहा और अब शादी करने से इन्कार कर दिया। जिसके चलते पीडि़ता इस्तगासे के जरीए  अभियुक्त के खिलाफ नामदर्ज मामला दर्ज करवाया।

विवाहिता की हत्या कर खुदकुशी का रुप दिया
दो लोगों पर लगाया आरोप
जयपुर। मुरलीपुरा के भवानी नगर में श्याम रेजीडेंसी में 16 अक्टूबर को विवाहिता नीरु कंवर के खुदकुशी मामले में नया मोड़ सामने आया है। डेगाना, नागौर निवासी नीरु के पिता मनोहर सिंह ने मंगलवार को हत्या का मामला मुरलीपुरा थाने में दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एसीपी झोटवाड़ा कर रहे है। रिपोर्ट में मनोहर सिंह ने अपने जंवाई रामजीलाल और उसके पार्टनर जयसिंह यादव को नामजद करते हुए बताया कि आरोपियों ने उनकी बेटी नीरु कंवर की हत्या कर दी। इसके बाद खुदकुशी का रुप देने के लिए उसे कमरे में फंदे पर लटका दिया और दरवाजा बंद कर वहां से भाग निकले।                                                      

बैग में चीरा लगाकर नकदी चुरा रहे जेबतराश को रंगे हाथों पकड़ा
पीडि़त रैली में शामिल होने आया था
जयपुर। कलेक्ट्रेट सर्किल के पास दो व्यक्तियों के बैग में चीरा लगाकर नकदी चुराने वाले एक जेबतराश को पीडि़तों ने ही रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसे बनीपार्क थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बदमाश से और भी वारदातें खुलने की संभावना है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राजकुमार गौसाईं (22) भरतपुर जिले में रणजीत नगर, बजरिया का रहने वाला है। यहां टोंक रोड पर तारों की कूंट की कच्ची बस्ती में रहता है। उसके खिलाफ नयापुरा, कोटा में सिविल लाइंस निवासी रविंद्र प्रताप सिंह ने बनीपार्क थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें बताया कि वह 25 अक्टूबर को एक रैली में शामिल होने जयपुर आए थे। कलेक्ट्रेट सर्किल के पास आरोपी राजकुमार उनकी खुली जीप में सवार हो गया। इसके बाद ब्लेड से चीरा लगाकर रविंद्र प्रताप के बैग से 23 हजार 200 रुपए और उनके साथी के बैग के चीरा लगाकर 7400 रुपए ले गया।

चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी व कार लूट भागे बदमाश
जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में स्थित नारायण सिंह सर्किल से घूमने के बहाने एक टैक्सी कार को किराए पर लेकर गए बदमाशों ने दौसा जिले में ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उससे नकदी, एटीएम कार्ड और कार लूटकर भाग निकले। वारदात के दो दिन बाद ड्राइवर ने जयपुर पहुंचकर गांधी नगर थाने में मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाया।
सबइंस्पेक्टर मांगूसिंह ने बताया कि लूट व जहरखुरानी की वारदात गांव डारडा, मेंहदवास, टोंक जिला निवासी गणेश चौधरी से हुई। वह एक टैक्सी कार का ड्राइवर है। 23 अक्टूबर (रविवार) को एक व्यक्ति ने गणेश को मोबाइल फोन कॉल कर बातचीत की। बदमाश ने मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन करने जाने की कहकर टैक्सी कार बुक करवाई। इसके बाद बदमाश और उसके दो साथी नारायणसिंह सर्किल बसस्टैंड से 23 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे कार में बेठे। वहां से दौसा जिले में मेंहदीपुर बालाजी पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने एक जगह ड्राइवर गणेश चौधरी को नशीला पदार्थ खिला दिया। इससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उसे सूनसान स्थान पर पटक दिया। उसकी जेब में रखे 16 हजार रुपए, दो एटीएम कार्ड और कार लूटकर भाग निकले। होश में आने पर उसने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस व परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद वह जयपुर पहुंचा। जहां थाने पहुंचकर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई।

चोरों ने दूध डेयरियां पर बोला धावा
जयपुर। शिप्रापथ थाना क्षेत्र में चोरों ने दूध डेयरियां को निशाना बनाना शुरू किया है। दो रात में दो डेयरियों को निशाना बनाकर चोर नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस की रात्रिा गश्त पर सवालिया निशान उठाने के लिए महज ये वारदात ही काफी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात चोरों ने पटेल मार्ग टी-पाईंट पर स्थित दूध डेयरी को निशाना बनाया। चोर मैने तिराहे पर स्थित मंयक की दूध डेयरी का गेट तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखे हजारों रुपए व कीमती सामान चोरी कर ले गए। बुधवार तड़के डेयरी पर पहुंचने पर चोरी की वारदात का पता चला, तो मयंक के होश उड़ गए। पुलिस को सूचना देने के बाद भी ल बे समय तक टालमटोल की स्थित सामने आती रही। इसी प्रकार सोमवार रात को चोरों ने टैगोर स्कूल के पास दूध डेयरी में चोरी की वारदात की थी। देर रात चोर डेयरी के ताले तोड़कर नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर गए थे। लगातार रात को दूध डेयरियों में हो रही चोरी पुलिस की गश्त को नाक चिड़ाते नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *