सोते हुए परिवार पर हमला, लूट की वारदात में नाकाम रहे तो भाग छूटे
पुलिस ने की इलाके में नाकाबदी, फिलहाल नहीं लगा कोई सुराग
जयपुर। भरतपुर जिले के बयाना में बुधवार रात करीब डेढ बजे बंदूक और कारतूसों के साथ आए डकैतों ने एक व्यापारी के घर पर धावा बोल दिया और सोते हुए परिवार पर हमला कर तीन को लोगों पर हमला कर दिया। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। परिवार के अन्य लोगों के सदस्य द्वारा शोर मचाने पर बदमाश लूट की वारदात को अन्जाम दिए बगैर ही वहां से भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ले, इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पडताल में जुट गई।
पुलिस के अनुसार थाना घटना इलाके के वेयर हाउस स्थित देवी कॉलोनी के रहने वाले टैंट व्यापारी अनिल कंसल के घर पर हुई। जहां अनिल कंसल अपने परिवार के साथ सो रहे थे।
इसी समय पांच बदमाशों में से तीन छत के रास्ते घर में घुसे , अन्य दो बदमाशों को लिए गेट खोल दिया। आंगन में सो रहे व्यापारी अनिल के एक बेटे विशाल पर पेचकस से सिर पर वार करना शुरू कर दिया। जब विशाल चिल्लाया तो अनिल और दूसरा बेटा कोमल भी वहां आ गए।
चारों बदमाशों ने उन दोनों पर भी वार शुरू कर दिए। इस बीच घर के और सदस्य व आसपास के लोग भी आ गए। बदमाशों ने देखा कि यहां बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य व अन्य लोग आ रहे हैं तो वे भागने लगे। लोगों ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की, लेकिन पांचो में से कुछ छत से तो कुछ मेन गेट से भागे।
अपने साथ लाए कुछ हथियार बदमाशों ने छोडे: पुलिस के अनुसर जब लोगों ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की तो भागते-भागते दो पेचकस, दो जिंदा कारतूस और लोहे का तार छोड़कर चले गए। पुलिस को ये सभी हथियार सौंप दिए गए हैं।
लूट की वारदात के साथ हत्या की भी थी आशंका : पुलिस ने बताया कि जिस तरह से हथियारों से लैस होकर ये बदमाश घर में प्रवेश कर गए थे, उसे देखते हुए आश्ंाका जताई जा रही है कि ये बदमाश केवल लूट की नीयत से ही नहीं आए थे। मौका लगने पर हत्या का भी इरादा था।
हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन जांच इसी दिशा में की जा रही है। गनीमत रही कि पांच बदमाशों के हमले के बावजूद परिवार के सदस्य उन पर भारी पड़े। अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
हथियारों से लैंस होकर आए डकैतों ने व्यापारी के घर पर बोला धावा
