जयपुर, 27 अक्टूबर। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर लैडिंग के वक्त स्पाइस जेट के प्लेन से पक्षी टकरा गया। हालांकि बर्ड हिट से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह 8.10 बजे दिल्ली से जयपुर आ रही स्वाइट जेट की फ्लाइट एसजी-2623 लैंड कर रही थी इसी दौरान विमान से पक्षी टकराया।
पायलट ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित उतार दिया। पक्षी से टकराने से विमान में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसे ठीक करने के बाद विमान को उदयपुर के लिए रवाना होगा। मालूम हो कि एयरपोर्ट के आसपास होटल और रेस्टोरेंट हैं। होटलों और रेस्टोरेंट से कूडा करकट एयरपोर्ट के आसपास फेंका जाता है। इस कारण वहां पक्षी जमा हो जाते हैं।
जयपुर एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी, दुर्घटना टली
