पुलिस ने जताई हत्या कर शव पटकने की आंशका
फिलहाल नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस जुटी जांच में
जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में स्थित तालकटोरा में गुरुवार सुबह एक युवक की लाश तैरती हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव तालकटोरा में फैंका गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में स्थित तालकटोरा में एक युवक की लाश तैर रही है। इस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और गोताखारों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने बताया कि लाश तीन से चार पुरानी है और सम्भवत: इसकी हत्या कर यहा डाला गया है। पुलिस ने मृतक का शरीर काफी देर तक पानी में रहने के कारण फूल गया । मृतक की उम्र पुलिस ने 30 से 35 बताई है। फिलहाल शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस द्वारा शिनाख्तगी के प्रयास किया जा रहा है।
तालकटोरा में मिला युवक का शव
