दो बंदीयों के पास मिले मोबाइल व सिम
केन्द्रीस काराग्रह के उपकारापाल ने कराया मामला दर्ज
जयपुर। केन्द्रिय कारागृह जयपुर में फिर दो बंदीयों के पास मोबाइल व सिम मिलने का मामला सामने आया है। बंदीयों के पास से मोबाइल व सिम मिलने के संबध में केन्द्रीय काराग्रह के उपकारापाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हैड कास्टेबल सलीम ने बताया कि नरेन्द्र कुमार स्वामी पुत्र केशरदेव निवासी गांव चिराणा झुन्झुनु हाल उप कारापाल क्रेन्द्रिय काराग्रह जयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि 25 अक्टूबर की रात करीब दस बजे विचाराधीन बंदी अजय पारीक पुत्र सोहनलाल एवं ओमप्रकाश पारीक पुत्र शिव भगवान की तलाशी लेने पर उनके पास से मोबाइल व सिम मिली है। पुलिस ने मोबाइल व सिम जब्त कर ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क के किनारे मिला खून से लथपथ शव
जयपुर। बूंदी के सदर थाना इलाके में बुधवार रात को रात नैनवां रोड स्थित अलगोजा रिसोर्ट के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गुरुवार सुबह लोगों ने जब युवक का खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक शिनाख्त करवाई और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अुनसार श्योपुर की बावड़ी निवासी बाबूलाल यहां पास ही में मूंगफली का ठेला लगाता था। बीती रात वह मूंगफली बेचने के बाद अपने घर जा रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन से उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे जा पड़ा। वहीं अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। सुबह लोगों ने सड़क किनारे शव पड़ देख पुलिस को इसकी सूचना दी।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
जयपुर। खो नागोरियान थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि रघुनाथ कॉलोनी गलतागेट निवासी राजकुमार ने मामला दर्ज कराया है कि बुधवार को उसका भाई प्रेम नगर पुलिस आगरा रोड से जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क हादसे में घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महिला का मोबाइल चोर उड़ा ले गया
जयपुर। शिप्रापथ थाना क्षेत्र में स्थित एक पार्क से महिला का मोबाइल चोर उड़ा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी नगर महारानी फार्म निवासी कुमारी गार्गी ने मामला दर्ज कराया है कि वह त्रिवेणी नगर पार्क में घूमने गई थी। जहां उसका मोबाइल फोन चोर चोरी कर ले गए। पार्क में ब्रेंच पर रखे मोबाइल के गायब मिलने पर चोरी की वारदात का पता चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शातिर जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने बुधवार को एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
एसआई जयप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गजानन्द यादव (40) रामसिंहपुरा सांगानेर का रहने वाला है। वर्ष 2015 में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने जांच के बाद बुधवार शाम आरोपित गजानन्द यादव को जालसाजी के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चोर को दबोचा
जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लीलाराम मीणा (50) ईशला थानागाजी अलवर का रहने वाला है। दोपहर करीब सवा तीन बजे आरोपित लीलाराम मीणा को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
शराब बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को पकड़ा
जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित के अपराधिक रिकोर्ड खंगालने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को बगवाडा में एक युवक पर शक हुआ। पुलिस को अपनी ओर आते देखकर संदिग्ध युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर संदिग्ध को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास अवैध देशी शराब के 48 पव्वे मिले। पुलिस ने आरोपित पूर्णमल योगी को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली। पूछताछ में आरोपित ने अवैध शराब बेचने की फिराक में घूमना बताया।
दुष्कर्म के मामले में एक युवक गिरफ्तार
जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बुधवार को एक दुष्कर्मी को गिरफ्तार किया है।
हैडकांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पप्पु उर्फ गुंगा (20) कलाकार कॉलोनी शास्त्री नगर का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपित को दुष्कर्म के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया है।
मैरिज गार्डन से नकदी भरा पर्स पार
जयपुर। सोडाला थाना क्षेत्र में स्थित एक मैरिज गार्डन से नकदी भरा पर्स पार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि आनंदपुरी आदर्श नगर निवासी बृजेश शर्मा ने मामला दर्ज कराया है कि 24 अक्टूबर को सिविल लाईन स्थित सत्यमहल मैरिज गार्डन में उसके परिचित का विवाह समारोह का कार्यक्रम था। प्रोग्राम के दौरान चोर उसका पर्स पार कर ले गए। कुछ समय बाद पर्स संभालने पर चोरी की वारदात का पता चला। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि पर्स में हजारों रुपए की नकदी, एटीएम कार्ड व दस्तावेज रखे थे। पुलिस विवाह-स्थल में मौजूद विडियों कैमरों की फुटेजों को खंगालने में जुटी है।
ज्वैलरी कारोबारी का बैग लूट भागे बदमाश
जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित जाट के कुएं का रास्ता में बुधवार रात को बाइक सवार दो बदमाश एक ज्वैलरी कारोबारी का बैग लूटकर भाग निकले। जिसमें करीब 30 हजार रुपए नकद और हजारों रुपए की ज्वैलरी थी। वारदात के बाद नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नाकाबंदी करवाई। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। पीडि़त ने नाहरगढ़ थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया। जिसकी जांच सबइंस्पेक्टर अजय कुमार कर रहे है।
पुलिस के मुताबिक वारदात फागी निवासी ज्वैलरी व्यवसायी लालचंद सोनी के साथ हुई। वह व्यवसाय के सिलसिले में बुधवार को जयपुर आए थे। रात करीब 8 बजे लालचंद जाट के कुएं के रास्ते में पहले चौराहे पर खड़े थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके हाथ से झपट्टा मारकर बैग छीनकर भाग निकले। पीडि़त ने हल्ला मचाया तो आसपास मौजूद लोग इक_ा हो गए। इनमें कुछ ने बदमाशों को पकडऩे के लिए पीछा भी किया। लेकिन कामयाब नहीं हो सके।