बोलेरो-ट्रक में भिड़ंत, चार मरे

एक गम्भीर घायल
जयपुर, 28 अक्टूबर। सीकर के लोसल थाना इलाके में गुरुवार देर रात बोलेरो-ट्रक की आमने-सामने की भिडं़त हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों और घायल को बोलेरो से बाहर निकाल अस्पताल में भिजवाया।  इस हादसे के बाद चालक ट्रक को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे खुड़-लोसल मार्ग पर भगतपुरा बस स्टैंड के पास हुआ। जहां खुड़ से लोसल जा रहा एक ट्रक सामने से आ रही बोलेरो से जा भिड़ा। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो पूरी तरह ट्रक में फंस गई। हादसे में पन्नालाल (27) पुत्र गाड़ाराम, मूलचंद (35) पुत्र कान्हाराम निवासी कारंगों की ढाणी, प्यारेलाल (30) पुत्र रामेश्वर लाल निवासी रघुनाथ पुरा लोसल और महावीर (27) पुत्र मोहन लाल निवासी बानूड़ा गांव दांतारामगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजकुमार (27) पुत्र मूलचंद निवासी हीरो का बांस दांतारामगढ़ गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हंै और किसी से मिलकर घर लौटते समय हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसेे के बाद हाइवे पर जाम लग गया, जहां पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क मार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *