नई दिल्ली। दीपावली मनाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाकी सभी प्रधानमंत्रियों से अलग साबित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री इस बार आईटीबीपी के जवानों के साथ अपनी दिवाली मनाएंगे, प्रधानमंत्री शनिवार को बद्रीनाथ के दर्शन के बाद मंदिर से 3 किलोमीटर दूर माणा जाएंगे जहां भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी पोस्ट है। प्रधानमंत्री के तौर वो पिछली दो दिवाली सेना के जवानों के साथ मना चुके हैं। पीएम आज सुबह दिल्ली से वायुसेना के विमान से रवाना हो गए। पीएम के साथ एनएसए अजित डोभाल भी हैं। उन्होंने सबसे पहले सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए। पूजा अर्चना के बाद पीएम बद्रीनाथ से आगे माणा में मौजूद आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंच रहे हैं।
इस बार चीन बॉर्डर पर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे पीएम मोदी
