अपराध समाचार/ सुर्खियां

ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला
जयपुर। दौसा के सदर थाना इलाके में शनिवार सुबह एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह साढ़े छह बजे के करीब ट्रक यूनियन के सामने हुआ। जहां बाइक सवार दो  युवकों को टवेरा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दौसा के बावड़ी पाड़ा निवासी कब्बू कीर (42) और कैलाश कीर गम्भीर रुप से घायल हो गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि टवेरा चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जयपुर। करधनी थाना इलाके में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं पुुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक की शिनाचत नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार थाना इलाके में स्थित बैनाड दादी के फाटक के पास एक युवक की चपेट में आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल में मुर्दाघर में रखवा दिया है। मृतक की उम्र तीस साल की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने काला रंग की पेन्ट पहन रखी थी और  दाहिने हाथ पर प्लास्टर चढा हुआ है, जो सीकर की तरफ  से आने वाली ट्रेन से रन ओवर हुआ है। फिलहाल मृत की शिनाख्त नही होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
एसआई उदयसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित देशराज यादव (23) नैनस्या फागी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित देशराज यादव को चोरी के मामले में शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे के साथ माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

शराब तस्करी में एक युवक को पकड़ा
जयपुर। तूंगा थाना पुलिस ने शराब तस्करी में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध शराब पाटान तूंगा से लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अवैध शराब परिवहन करते आरोपित मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।

बस में सफर के दौरान युवक का लेपटॉप चोरी
जयपुर। वाल्वो बस में सफर के दौरान एक युवक का लेपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने सिंधीकैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बतया कि प्रेम नगर झोटवाड़ा निवासी अमन यादव ने मामला दर्ज कराया है कि शुक्रवार को वह वाल्वो बस में सफर कर जयपुर आ रहा था। इसी दौरान यात्रा के दौरान किसी ने उसके बैग में रखा लेपटॉप पार कर लिया। जयपुर पहुंचने पर सिंधीकैम्प बस स्टेण्ड उतरते ही बैग संभाला, तो लेपटॉप चोरी की वारदात का पता चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *