जयपुर। दीपावली के पर्व पर 29 से 31 अक्टूबर तक बाजारों में होने वाली सजावट व रोशनी इत्यादि को देखने के लिए पैदल व वाहनों से शहरवासी शहर के मुख्य बाजारों में आ रहे हैं। इस दौरान शहरवासियों को ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिहाज से तीन दिन तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है।
डीसीपी ट्रेफिक हैदरअली जैदी ने बताया कि चारदीवारी के अन्दर स्कूटर, मोटर साइकिल तथा छोटे यात्री वाहन कार, जीपों को ही प्रवेश करने दिया जायेगा। भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा। रोशनी देखने जाने वाले छोटे वाहनों जैसे कार, जीप, दुपहिया वाहनों का परकोटे में प्रवेश सिर्फ सांगानेरी गेट और अजमेरी गेट से होगा तथा वाहनों की निकासी चौड़ा रास्ता एवं चांदपोल बाजार, संसार चंद्र रोड से होगा।
चौड़ा रास्ता से निकलने वाले वाहन न्यू गेट से पुलिस मेमोरियल जा सकेंगे पुलिस मेमोरियल से आरोग्य पथ तिराहा रामनिवास बाग की तरफ वाहन नहीं आ सकेंगे यानी एक तरफा यातायात रहेगा। इसी तरह, न्यू गेट से बाहर निकलने वाले वाहन यादगार से पहले स्लिप लेन से होते हुए एमजीडी से टौंक रोड पर भी जा सकेंगे।
यहां एक तरफा ट्रेफिक चलेगा
घाटगेट से मिनर्वा सर्किल के बीच वाहन नहीं आ सकेंगे लेकिन मिनर्वा सर्किल से घाट गेट की तरफ यातायात जा सकेगा। मिनर्वा सर्किल से आकर सांगानेरी गेट से प्रवेश करने वाले वाहन जौहरी बाजार में डिवाईडर के सही साईड से, एलएमबी के साइड बड़ी चौपड़ की तरफ जा सकेंगे।
परकोटे में अजमेरी गेट होकर छोटी चौपड़ की तरफ जाने वाले वाहन एमआई रोड होकर ही प्रवेश कर सकेंगे यानी यदि चौड़ा रास्ता से होकर न्यू गेट से छोटी चौपड़ जाना है तो यादगार के सामने होते हुए अशोका मार्ग से सेंट जेवियर, पांचबत्ती होते हुए एमआई रोड पर आकर अजमेरी गेट से प्रवेश किया जा सकेगा।
सांगानेरी गेट से आने वाले वाहन जौहरी बाजार, बडी चौपड, त्रिपोलिया टी पाईन्ट से चौडा रास्ता से न्यूगेट होकर जा सकेंगे।
टोंक रोड पर राम बाग सर्किल की तरफ से आने वाले वाहन पृथ्वीराज टी पोईन्ट, मुख्य सचिव के बंगले तक ही आ सकेंगे। इसके पश्चात ये वाहन पृथ्वीराज रोड स्टेच्यू सर्किल, भगवान दास रोड होकर एमआई रोड की तरफ जा सकेंगे।
गांधी सर्किल से जेडीए सर्किल तथा जेएलएन मार्ग होकर शहर की तरफ आने वाले वाहन पुलिस मैमोरियल तक आ सकेंगे उसके बाद उन्हें दाहिने ओर धर्म सिंह सर्किल होकर एमडी रोड से मिनर्वा सर्किल तक आना होगा उसके बाद वे सांगानेरी गेट में प्रवेश कर सकते हैं। सांगानेरी गेट से आने वाले वाहन जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया टी पाईन्ट से चौड़ा रास्ता, न्यूगेट होकर जा सकेंगे अथवा घाटगेट की तरफ जाकर घाट गेट बाजार में प्रवेश कर रामगंज चौपड़, चार दरवाजा, सुभाष चौक होकर आमेर रोड पर जा सकेंगे।
खासा कोठी की तरफ से गवर्नमेन्ट होस्टल, एमआई रोड होते हुए अजमेरी गेट से वाहनों का प्रवेश किशनपोल बाजार में दाहिनी तरफ से होगा। बाई तरफ का रोड पैदल दर्शकों के लिये रिजर्व रहेगा दाहिनी तरफ तथा छोटी चौपड़ से गणगौरी बाजार की तरफ जा सकेंगे एवं किशनपोल बाजार से छोटी चौपड़ होकर दाहिने त्रिपोलिया बाजार में रोंग साईड जाकर ये वाहन चौड़ा रास्ता में भी रोंग साइड जाकर न्यू गेट से बाहर आ सकेंगे अर्थात् चौडा रास्ता सिर्फ बाहर निकलने वाले वाहनों के लिये रखा गया है।
एमआई रोड से आने वाले वाहन यादगार के सामने होते हुए टौंक रोड पर जा सकेंगे। सांगानेरी गेट से यादगार की तरफ वाहन बिल्कुल नहीं आ सकेंगे नाही यादगार से सांगानेरी गेट की तरफ वाहन जा सकेंगे।
महारानी कॉलेज के पास से, अशोका टी पोईन्ट से गोवर्नमेन्ट प्रेस चौराहे की तरफ वनवे रहेगा अर्थात् वाहन गोवर्नमेन्ट प्रेस चौराहे की तरफ सिर्फ जा सकेंगे।
गोवर्नमेन्ट प्रेस चौराहे से गोवर्नमेन्ट होस्टल चौराहे तक सीधे वाहन नहीं जा सकेंगे। उन्हे गोवर्नमेन्ट प्रेस चौराहे से अजमेर रोड होते हुए चर्च रोड से एमआई रोड पर निकाला जायेगा जहॉं से वे अजमेरी गेट की तरफ आ सकेंगे।
पानी पेच तिराहे से आने वाले वाहन संजय सर्किल से संसार चंद्र रोड होते हुए एमआई रोड होकर अजमेरी गेट से परकोटे में प्रवेश कर सकेंगे।
ब्रह्मपुरी व आमेर जाने वाले वाहनों को संजय सर्किल से सरोज सिनेमा होते हुए माउण्ट रोड होकर अथवा जोरावर सिंह गेट, सुभाष चौक, चार दरवाजा, रामगंज चौपड, घाट बाजार, घाटगेट होकर आ व जा सकेगे।
स्टेशन की तरफ जाने वाला यातायात संसार चंद्र रोड से लोहा मण्डी की तरफ जाकर खासा कोठी लाई ओवर पर चढकर जा सकेंगे तथा वापसी का भी यही रुट होगा।
बस स्टेण्ड सिन्धी कैप से दिल्ली जाने वाली बसे पोलो विक्ट्री, मोती लाल अटल रोड, गणपति प्लाजा से खासा कोठी चौराहे की तरफ मुड़कर रेलवे स्टेशन रोड से राजपूताना शेरेटन की तरफ होकर अजमेर पुलिया के नीचे से सिविल लाइन फाटक, राजमहल टी पोईन्ट, 22 गोदाम, पोलो सर्किल, रामबाग सर्किल, गांधी नगर मोड, गांधी सर्किल, झालाना तिराहा से रोयल्टी तिराहा से जवाहर नगर बाईपास होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए दिल्ली बाईपास की ओर जायेगी।
इसी प्रकार आगरा जाने वाली बसे भी रायल्टी चौराहे से आगे सीधा अपेक्स सर्किल, हनुमान तिराहा, शूटिंग रेन्ज होते हुए खो नागोरियान से आगरा रोड पर जायेगी।
सीकर व झुंझुनंू की तरफ जाने वाली बसे स्टेशन रोड, खासा कोठी सर्किल, कलेक्टी सर्किल, चिंकारा केन्टीन, पानीपेच होते हुए सीकर रोड पर जायेगी।
आमेर व सुभाष चोक से आने वाले दुपहिया वाहन सुभाष चौक, बांदरवाल गेट, नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योडी, सार्दुल सिंह की नाल होते हुए गणगौरी बाजार की तरफ निकल सकेंगे।
जलमहल की ओर ओर से आने वाले वाहन कारें, जीपें इत्यादि सुभाष चौक से चार दरवाजा, घोडा निकास रोड रामगंज चौपड से घाट बाजार होकर घाटगेट की तरफ आ सकेगे।
सूरज पोल से हल्के वाहनों के अलावा अन्य वाहन रामगंज चौपड की तरफ नही आ सकेगा ।
रामगंज व जौहरी बाजार के बीच चौकडियों की गलियो से आने वाला यातायात घाटगेट बाजार में जा सकेंग, जौहरी बाजार में उनका प्रवेश बंद रहेगा।
जौहरी बाजार व चौडा रास्ता के बीच की गलियों से आने वाले वाहन दोनो तरफ अर्थात जौहरी बाजार व चौडा रास्ता से भी निकल सकेंगे।
चौडा रास्ता व किशनपोल के बीच की चौकडियों का यातायात सिर्फ चौडा रास्ता में ही निकल सकेगा तथा किशनपोल बाजार मे नही निकल सकेगा।
किशनपोल बाजार व तोपखाना के बीच की चौकडियों का यातायात खजाने वाले के रास्ते से चॉंदपोल में निकलेगा।
बापू बाजार, नेहरु बाजारए इन्दिरा बाजार में कोई भी वाहन नहीं चलेगा।
परकोटे के अन्दर वाहनों की पार्किंग बिल्कुल बंद रहेगी। इसी प्रकार खासा कोठी चौराहे से एमआई रोड यादगार तक भी कोई वाहन पार्क नहीं हो सकेंगे।
यादगार से पृथ्वीराज टी पोईन्ट, मुय सचिव बंगले तक कोई पार्किंग नहीं होगी।
अशोका माग, आरोग्य पथ, रामनिवास बाग यूजियम रोड, एमडी रोड, मिनर्वा सर्किल से एवं घाटगेट तक भी केाई वाहन पार्क नहीं किया जायेगा ।
31 स्टेच्यू सर्किल से पॉच बत्तीए स्टेच्यू सर्किल से पृथ्वीराज टी पोईन्ट, संसार चंद्र रोड रामबाग से जेडीए नारायण सिंह तिराहे से पुलिस मैमोरियल जेडीए से पुलिस मैमोरियल तक कोई भी वाहनों की पार्किंग नहीं होगी ।
राजापार्क के मुय बाजारों में समस्त वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। राजापार्क क्षेत्र में एलबीएस कॉलेज, पंचवटी चौराहा, आदर्श विघा मंदिर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल एवं भगत सिंह चौराहे पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
नारायण सिंह तिराहे से धर्म सिंह सर्किल गुरुद्वारा मोड आगे पूरे गोविन्द मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं होंगे।
एमडी रोड से यूजियम रोड होकर रामनिवास बाग की तरफ यातायात नही जा सकेगा।
परकोटे में पैदल दर्शकों की अधिक भीड होने पर वाहनों का प्रवेश बंद किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में उन्हे अपने वाहन यादगार से राम निवास बाग चौराहे के बीच चैबर भवन साईड में पार्क करने होंगे तथा वहॉं से पैदल ही परकोटे में प्रवेश करना होगा। इसी प्रकार यह पार्किंग व्यवस्था सांगानेरी गेट से सरावगी मेन्शन तथा रामलीला मैदान एवं रामनिवास बाग पार्किंग में भी की जा सकेगी।
वैशाली नगर में अधिक भीड के कारण आम्रपाली सर्किल से गॉंधी पथ की तरफ जाने वाला यातायात वन.वे रहेगा अर्थात् गॉंधी पथ से आम्रपाली सर्किल की तरफ वाहन नहीं आ सकेंगे।
परकोटे क्षेत्र में 29 अक्टूबर से 31 सितंबर तक पार्किंग पूर्णतया निषेध रहेगा। उन्हे अपने वाहन रामनिवास बाग स्थित जेडीए पार्किंग व चौगान स्टेडियम एवं अन्यत्र पार्किंग स्थलों पर खडे करने होंगे। इसी अवधि तक एमआई रोड पर एक तरफा यातायात रहेगा।
जौहरी बाजार में भी दाहिने ओर की सडक एवं त्रिपोलिया में त्रिपोलिया गेट वाली सडक पैदल दर्शकों के लिये उपलब्ध रहेगी।
मानसरोवर क्षेत्र में मध्यम मार्ग पर यातायात को सुव्यवस्थित रूप से संचालन हेतु शहर की तरफ से मानसरोवर की तरफ जाने वाली मिनी बस एवं लोलोर बसों को गंगा जमुना पैट्रोल पप से डाइवर्ट कर शिप्रापथ रोड होते हुए एसएफएस चौराहा बी 2 बाईपास होकर निकाला जायेगा।
इसी प्रकार सांगानेर की तरफ से आने वाली मिनी बस एवं लोलोर बसें भी इसी मार्ग से एसएफएस चौराहा बी 2 बाईपास से डाइवर्ट होकर शिप्रापथ रोड होकर गंगा जमुना पेट्रोल पप होकर चल सकेंगी। मध्यम मार्ग पर इन बसो का आवागमन निषेध रहेगा। यातायात की यह व्यवस्था 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शाम 6 बजे के बाद आवश्यकतानुसार रहेगी।
बाजारों में उमड़ा सजावट व रोशनी देखने वालों का हुजूम/तीन दिन तक यातायात व्यवस्था में बदलाव
