प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के दिन 25वीं बार देशवासियों से ‘मन की बातÓ कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा, कुछ महीनों से जो घटनाएं
हो रही हैं उस बीच सेना के जवान सबकुछ लुटा रहे हैं। सेना के जवानों का यह त्याग, मेरे दिल दिमाग पर छाया है। ये दिवाली सुरक्षा बलों के नाम समर्पित हो। सर झुकाकर कहना चाहता हूं कि देश का कोई भी नहीं होगा जो देश के जवानों को प्यार न करता हो। मोदी ने कहा कि यूएन पोस्टल सर्विस ने दिवाली का स्टेंप जारी किया है। कनाडा के पीएम ने दीया जलाते हुए फोटो शेयर किया है। सिंगापुर पीएम ने भी दीया जलाते हुए फोटो शेयर की है। सिंगापुर की हर गली में दिवाली का जश्न है। दिवाली के मौके पर वहां की 16 महिला सांसदों की फोटो वायरल हो रही है।
मन की बात में मोदी बोले, दिवाली सुरक्षा बलों के नाम समर्पित हो
