3 लोगों की डूबने से हुई मौत,एक दर्जन लोग हुए घायल
स्टेरिंग फैल होने से हुआ हादसा
जयपुर। कोटा जिले के मंडाना थाना इलाके में शनिवार देर रात को एक पिकअप का स्टेरिंग फैल होने के कारण कुए में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, वहीं एक दर्जन लोग घायल लोग घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। जिनमें एक चार की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार हादसा थाना इलाके में स्थित एनएच 12 के दरा-कालिया खेड़ी के बीच पदमपुरा मोड़ पर रात करीब एक बजे हुआ था। बताया जा रहा है कि कोटा से मनोहर थाना इलाके की तरफ जा रही एक सवारियों से भरी पिकअप का स्टेरिंग फैल होने के कारण अनियंत्रित हो गई और कुछ दूरी पर ही एक कुए में जा गिरी। इस हादसे में बासुरी भेजने जा रहे सलील हुसेन (43) पुत्र सहीद मिर्या निवासी कनहोनी मनोहर सहारनपुर बिहार , आस मोहम्मद (25)पुत्र दुखित मिर्या व विनोद कुमार (45)पुत्र साहेबराम निवासी मियॉवाली रेवाडी हरियाण की मौके ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल में भिजवाया। जहां चार लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।