नई दिल्ली, 2 नवम्बर। दिल्ली के शाहदरा में मोहन पार्क एरिया में एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 10 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार आग बुधवार सुबह लगी। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि तुरंत मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बचाया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से आग में फंसे लोगो को बाहर निकाला, जिनमें से घायल 13 लोगों को जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया। बताया की रहा है की बिल्डिंग के बेसमेंट में ई-रिक्शा पार्क किया जाता है। आशंका जताई जा रही है की ई-रिक्शा चार्ज करने के दौरान शॉर्ट सर्किट से ये हादसा हुआ है।
चश्मदीदों के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे शाहदरा के मोहन पार्क इलाके की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग और धुएं ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी चपेट में बिल्डिंग के रह रहे लोग आ गए। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।
शाहदरा में बिल्डिंग में लगी आग से 3 की मौत, 10 घायल
