सड़क पर खड़े-खड़े तीन बार तलाक कह कर पत्नी को किया अलग

file photo

-लड़ाई लड़ेगी जोधपुर की फरहा
जयपुर, 2 नवम्बर। देश में तीन बार तलाक कहकर अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ देने की मुस्लिम समाज की परम्परा पर चल रही बहस के बीच जोधपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी को सड़क पर खड़े-खड़े तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ दिया।
जोधपुर के एक युवक ने अपनी नौ वर्ष पुरानी शादी को मंगलवार शाम अपने घर के बाहर चले ड्रामे के बाद बीच सड़क पर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल समाप्त कर दिया। जोधपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले इरफान की शादी नौ वर्ष पूर्व जोधपुर की ही फरहा नाम की युवती के साथ हुई। बरसों तक साथ में रहने के बावजूद दोनों के कोई बच्चा नहीं हुआ। सात साल पश्चात दोनों के एक लड़की हुई। यहीं से दोनों के रिश्तों में खटास पैदा होना शुरू हो गई। इरफान को लड़के की चाह थी, लेकिन पैदा हो गई लड़की। इसके बाद दोनों के रिश्तों ने तनाव रहने लगा, कई बार झगड़े भी हुए। लेकिन मान मनुहार कर फरहा अपने ससुराल में जमी रही। कुछ दिन पूर्व ससुराल वालों ने फरहा को एक शादी में भेजा। शादी से वापस आने पर उसके लिए ससुराल के दरवाजे बंद कर दिए गए। साथ ही फरहा से कह दिया गया कि वापस आने का प्रयास किया तो तीन बार तलाक बोल रिश्ता समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बावजूद गोद में अपनी बेटी को उठा फरहा बीती शाम अपने ससुराल पहुंच गई। ससुराल वालों ने घर के बाहर ताला लगा उसे निकाल दिया। फरहा भी अपनी बच्ची को लेकर वहीं जम गई कि माफी मांग लूंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी। ससुराल के बाहर फरहा व पति के परिजनों के बीच काफी देर घरेलू ड्रामा चला। थोड़ी देर बाद उसका पति इरफान मौके पर पहुंचा और अपनी मां को साथ लेकर सरे राह फरहा को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल पीछा छुड़ा लिया। फरहा ने साफ कह दिया कि वह इस तरह दिए गए तलाक को स्वीकार नहीं कर सकती। उसने कहा कि वह यहीं पर डटी रहेगी और इस तरह तलाक देने के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द करेगी। रात को पुलिस ने बीच-बचाव कर उसे हटा तो दिया था लेकिन अब फरहा अपनी लड़ाई की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *