बाजार से कपडे व मिठाई लाने कि कहकर घर से निकली थी महिलाजयपुर। सांगानेर थाना इलाके में मंगलवार को बाजार से कपड़ और मिठाई लाने की कहकर गई एक महिला अपने ढाई वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के आगे छंलगा लगा दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी रखवाया। पुलिस कहना है कि फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारिम्भक जांच में घरेलू विवाद सामने आ रहा है। पुसिल ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह गोविन्दपुरा के पास स्थित कलवाडा धानक्या बस्ती की रहने वाली सुगना उर्फ कृष्णा (25) पत्नी राजूलाल अपने ढाई साल के पुत्र आदि को गोद में लेेकर सुबह करीब 11 बजे घर से बाजार कपड़े और मिठाई खरीददने के लिए निकली थी। जिसने थाना इलाके में स्थित सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास गोवर्धन नगर रेलवे टैक पर करीब पांच बजे जोधपुर- इन्दौर इन्टर सिटी ट्रेन के आगे अपने बच्चे को लेकर छंलाग लगा दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। लोगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
पुत्र को गोद में लेकर मां ने लगाई ट्रेन के आगे छलांग
