अपनी बहन से मिलकर जयपुर लौट रहे थे
जयपुर। चाकसू थाना इलाके में मंगलवार देर रात को एक बेकाबू ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो सगे भाईयों समेत एक दोस्त की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कार से बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाया।
थानाधिकारी रामप्रताप विश्नाई ने बताया कि हादसा रात करीब 12 बजे थाना इलाके में स्थित नेशनल हाइवे 12 के गुरुड़वास मोड पर हुआ था। जहां कोटा से वैगनार कार सवार में तीन लोग जयपुर आ रहे थे। इस दौरान मोड पर सामने से तेज रफ्तार से आरे रहे एक बेकाबू ट्रोले ने उनकी कार में जा घुसा। इस हादसे में कार सवार दो सगे भाई बाबूलाल (50) पुत्र गुलाराम , फूलंचद (37) पुत्र गुलाराम निवासी खलाडावाली की ढाणी निवारू रोड व उनके दोस्त लालचंद (35) पुत्र रामस्वरूप स्वमी निवासी बडा गांव सिरोही टोक हाल खलाडावाली की ढाणी निवारू रोड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर ही पहुंची और कार में फंसे तीनों के शवों को बाहर निकाल शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं इस हादसे के बाद चालक ट्रोले को मौके पर ही छोड फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनों सगे भाई कोटा से अपनी बहन मिलकर लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रोले और कार की टक्कर में तीन की मौत
