crime

अस्पताल की महिला विंग परिसर के पास मिला नवजात का शव
जयपुर। जोधपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में बुधवार सुबह एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर ही पहुंची और नवजात के शव को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार थाना इलाके में स्थित एमडीएम अस्पताल की महिला विंग परिसर के पास झाडिय़ों में एक नवजात का शव मिलने की सूचना मिली थी। इस  पर पुलिस मौके पर पहुंची , जहां एक दिन का नवजात बच्चा एक कपड़े में लिपटा पाया। आस-पास जानकारी जुटाई गई। फिलहाल पुलिस को किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने आंशका जताई है किसी अज्ञात महिला द्वारा अपने नाजाइश पैदाइश छिपाने के कारण नवजात को यहा फैक दिया गया। वहीं अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है।

अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने लगाया फंदा
जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में मंगलवार देर शाम को अज्ञात कारणों के चलते एक विवाहिता ने घर में फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को  फंदे से नीचे उतारा। पुसिल ने बताया कि मृतका के कमरे में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे कारणों का पता चल सके।
पुलिस के अनुसार मृतका मूलत: बगवाडी गांव ग्वालियर एमपी हाल जगतपुर कच्ची की रहने वाली विवाहिता सुमन उर्फ धन्नों (28) पत्नी अरविन्द ने देर शाम को घर में चुन्नी का फंदा लगा कर पंखे के कुन्दे से लटक गई। परिजनों द्वारा महिला के फंदे से लटकने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।
वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका का पति मजदूरी करता है और मंगलवार सुबह छोटे भाई की पत्नी के जुडवा बच्चे होने की सूचना पर मृतका के कहने पर ही दोनों बच्चीयों को लेकर उनसे मिलने गया था। देर शाम को घर जब मृतका ने दरवाला नहीं खोला तो रोशनदान में झांक कर देखा तो वह फंदे से लटकी मिली । जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *