वैभव गालरिया नए जेडीसी
-62 आईएएस, तीन आरएएस का तबादला
-पवन अरोड़ा को निदेशक स्थानीय निकाय लगाया
-आईएफएस आकांक्षा चौधरी को चिडिय़ाघर जयपुर से हटाकर एमडी जेसीटीएसएल लगाया
जयपुर, 3 नवम्बर। राज्य सरकार ने बुधवार देर रात तीन अलग-अलग आदेश जारी करके भारतीय प्रशासनिक सेवा के 62, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के तीन और भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी का तबादला किया है। जेडीसी शिखर अग्रवाल को शासन सचिव जल संसाधन विभाग लगाया गया है जबकि सचिव जेडीए पवन अरोड़ा को स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक बनाया गया है। निहालचंद गोयल को अतिरिक्त मुख्य सचिव वन व पर्यावरण विभाग लगाया गया है।
जारी आदेशानुसार अशोक शेखर को अध्यक्ष इन्दिरा नहर बोर्ड लगाया गया है। निहालचंद गोयल अतिरिक्त मुख्य सचिव वन व पर्यावरण, पर्यटन कला एवं सांस्कृतिक विभाग एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव समन्वय खान व पेट्रोलियम विभाग, ओम प्रकाश सैनी अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, शिखर अग्रवाल शासन सचिव, जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग व इन्दिरा गांधी नहर, रोली सिंह शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, रोहित कुमार शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता विभाग व आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, वैभव गालरिया आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, देवाशिष पुष्टि आयुक्त ईजीएस, नागरिक सुरक्षा, मनीष चौहान सचिव राजस्थान अधिनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, बीएल जाटावत विशिष्ट शासन सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग तथा सामाजिक सुरक्षा एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास, आशुतोष ए टी पेडऩेकर आयुक्त कॉलेज शिक्षा व विशिष्ट शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग, डॉ. पृथ्वीराज निदेशक श्रम विभाग, सीएस मूथा सचिव राज्यनिर्वाचन आयोग, पुरूषोत्तम बियानी सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण, महावीर प्रसाद शर्मा, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, लक्ष्मी नारायण मीणा आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर, अशफाक हुसैन निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, लक्ष्मीनारायण सोनी संयुक्त शासन सचिव वित्त व्यय-द्वितीय, नरेशकुमार शर्मा जिला कलेक्टर दौसा, सूरजभान जैमन आयुक्त विभागीय जांच, नरेशकुमार गुप्ता जिला कलेक्टर भरतपुर, प्रदीपकुमार बोरड जिला कलेक्टर झुंझुनूं, डॉ. जोगाराम आयुक्त राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद, पूरणचंद किशन निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बीकानेर, भंवरलाल मेहरा रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विवि जोधपुर, सुबेसिंह यादव जिला कलेक्टर टोंक, सुरेशचंद गुप्ता संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री, विनिता श्रीवास्तव रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर, बी सरवन कुमार, सदस्य सचिव राजस्थान राज्य आयोग बाल अधिकार संरक्षण जयपुर, बाबूलाल मीणा संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रथम जयपुर, श्रीमती आनन्दी निदेशक राजस्थान प्राच्य विद्या संस्थान जोधपुर, डॉ. टीनाकुमार आयुक्त विनियोजन अप्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो, अनूप खींची प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम, प्रकाश राजपुरोहित जिला कलेक्टर हनुमानगढ़, नेहा गिरी जिला कलेक्टर प्रतापगढ़, विश्व मोहन शर्मा सचिव राजस्थान आवासन मंडल, शंकरलाल कुमावत संयुक्त शासन सचिव वित्त कर विभाग, अभिमन्यु कुमार जिला कलेक्टर सिरोही, अनुपमा जोरवाल जिला कलेक्टर बांसवाड़ा, भगवती प्रसाद कलाल अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यकर जयपुर, संदेश नायक सीईओ जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, आशीष गुप्ता सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर, नथमल डिडेल सीईओ जिला परिषद चित्तौड़, नम्रता वृषनी सीईओ जिला परिषद बीकानेर, अरविन्दकुमार पोसवाल विशेषाधिकारी कार्मिक क-1 विभाग, गवाड़े प्रदीप केशवराव सीईओ जिला परिषद जोधपुर, भंवरलाल उपखण्ड अधिकारी चित्तौड़, भारती दीक्षित उपखंड अधिकारी बांसवाड़ा, चिन्मयी गोपाल उपखंड अधिकारी रामगंज मंडी कोटा, गौरव अग्रवाल उपखंड अधिकारी माउंट आबू, पीयूष समरिया उपखंड अधिकारी ब्यावर, क्यूम्मेर उल जमन चौधरी उपखंड अधिकारी गिरवा, उदयपुर, शुभम चौधरी उपखंड अधिकारी अलवर, सुरेश कुमार ओला उपखंड अधिकारी बाली पाली तथा आशीष मोदी को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा लगाया गया है।
आरएएस
जारी आदेशानुसार पवन अरोड़ा निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव स्थानीय निकाय विभाग होंगे। रामजीवन मीणा-द्वितीय को सीईओ जिला परिषद बारां और राजेश मेवाड़ा उपखंड अधिकारी देसूरी पाली लगाया गया है।
आईएफएस
आईएफएस आकांक्षा चौधरी को जयपुर चिडिय़ाघर से हटाकर प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में लगाया गया है।
राजपरिवार के विवाद के समय ही तय हो गया था शिखर का हटना, मंत्री से भी रहता था विवाद
जयपुर के पूर्व राजपरिवार के होटल राजमहल पैलेस प्रकरण समेत कई प्रकरणों से सीधे तौर पर विवादों से घिरे रहे शिखर अग्रवाल को जेडीसी के पद से हटाकर जल संसाधन विभाग में लगाया गया है। उस समय राजपरिवार की अग्रवाल को हटाने की मांग थी। उसी समय उनकी विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया था। जेडीए में अब अग्रवाल के स्थान पर वैभव गालरिया को कमिश्नर लगाया गया है।
इसी प्रकार राजस्थान के मेट्रो मैन के नाम से पहचान बनाने वाले निहालचंद गोयल को वन एवं पर्यावरण व खान विभाग के साथ-साथ एसीएस पर्यटन विभाग में लगाया गया है। गोयल को लगाने के पीछे बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग में खासे बदलाव होंगे और पर्यटन इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिल सकेगी। इनके अलावा आईएफएस आकांक्षा चौधरी को जयपुर जू की जिम्मेदारी से मुक्त कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में जेसीटीएसएल का कार्यभार सौंपा है। माना जा रहा है कि उनके आने के बाद अब इसकी हालत में सुधार हो सकेगा।
62 आईएएस, तीन आरएएस का तबादला/राजपरिवार के विवाद के समय ही तय हो गया था शिखर का हटना, मंत्री से भी रहता था विवाद
