नई दिल्ली, 3 नवम्बर। फेड रिजर्व की आखिरी समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में कोई बदलाव न किए जाने से भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 36.69 अंको की तेजी के साथ 27.563.91 के स्तर पर और निफ्टी 11.75 अंको की तेजी से 8525.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इंडेक्स की बात की जाए तो आईटी (0.10 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल (1.46 फीसदी) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.42 फीसदी), ऑटो (0.10 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.34 फीसदी), एफएमसीजी (0.27 फीसदी), फार्मा (0.26 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.54 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.44 फीसदी) और रियल्टी (0.86 फीसदी) में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.73 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.84 फीसदी) की मजबूती है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 32 हरे निशान और 18 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को (2.84 फीसदी), इंफ्राटेल (1.88 फीसदी), टाटापावर (1.82 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.32 फीसदी) और एसीसी (1.13 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।
वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स डीवीआर (1.15 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.83 फीसदी), भारतीएयरटेल (0.68 फीसदी), एमएंडएम (0.67 फीसदी) और विप्रो (0.66 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।
शेयर बाजार में मामूली बढ़त
