कार में सवार महिला ने किया हंगामा, सेना में तैनात अधिकारी का परिवार सवार था कार में
जयपुर। करधनी थाना इलाके में स्थित कालवाड़ रोड दौ सौ फीट बाइपास पर बुधवार देर रात को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद कार सवार परिवार ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की सूध लेने के बजाय हंगामा कर रहे कार सवार परिवार को समझाने में जुटी रही। वहीं पुलिस ने समझा-बुझा कर शान्त करवाया और रवााना किया गया। जब पुलिस द्वारा घायल की सूध नहीं लेते देख स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवक को अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार मामला देर रात करीब 11 बजे कालवाड़ रोड दौ सौ फीट बाइपास पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार का सन्तुलित होकर नीचे गिर गया और घायल हो गया । काफी देर तक दर्द से करहाता रहा है और पुलिस द्वारा कोई सूध नहीं लेने पर स्थानीय लोगों ने उसे अस्पातल भिजवाया। वहीं लोगों ने बताया कि कार चालक ने शराब पी रखी थी और पुलिस ने उसका मेडिकल करवाए बिना ही रवाना कर दिया। वहीं कार सवार महिला द्वारा हंगामा करने से रोड जाम हो गया और जिसे पुलिस को खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार में सेना के अधिकारी का परिवार था जिसे मौके पर पहुंचे करधनी थानाधिकारी अनिल जसोरिया ने समझा-बुझाकर रवाना किया।
अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर
