जयपुर। देशी-विदेशी पर्यटकों को शोरूमों से खरीदारी करने का दबाब बनाकर अनावश्यक रुप से परेशान करने के आरोप में बुधवार को पर्यटक थाना पुलिस ने तीन जगह कार्यवाही कर चार लपकों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोपहर को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के पर्यटक स्थलों कुछ लपके विदेशी पर्यटकों को अनावश्यक रूप से तंग कर रहे है। इस पर पर्यटक थाना पुलिस जाप्ता सहित मौके पर पहुंची और रामगढ़ मोड़ से ख्वाजा निजामुद्दीन (25)पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी तमिल कॉलोनी परशरामद्वारा आमेर रोड़ ब्रह्मपुरी , अलबर्ट हॉल के सामने रामनिवास से मोहन लाल (59) पुत्र कुन्दन लाल निवासी वरूण पथ मानसरोवर , तुलसी दास (28 )पुत्र मोहन लाल निवासी रजत पथ मानसरोवर हाल राय जी का घेर चांदी की टकसाल व स्ंाजय म्यूजियम के सामने जलमहल हिमांशु गोस्वामी उर्फ अभिषेक (21) पुत्र प्रहलाद गोस्वामी निवासी जगदम्बा कॉलोनी, आगरा रोड़ खोनागोरियान हाल विष्णु विहार कॉलोनी, गोनेर रोड़ को विदेशी पर्यटकों से लपकागिरी कर उनसे अनाचार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पर्यटकों से लपकागिरी करते चार लोगों को दबोचा
