शादी का झांसा दे लूटी अस्मत

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में एक अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर एक युवती की अस्मत लूटने का मामला सामने आया है । वहीं पीडि़ता का आरोप है कि    अभियुक्त पहले से ही शादी शुदा था और मन्दिर में जाकर झूठी शादी कर उसका कई दिनों तक देहशोषण करता रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले की जांच थानाधिकारी शिवरतन गोदारा द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सैैक्टर छह प्रतापनगर सांगानेर की रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान वेदप्रकाश शर्मा नाम के एक अभियुक्त  से हुई थी। जिसने पहले पीडि़ता को अन्रपनी बातों में फंसा कर दोस्ती गाठ ली और कुछ दिनों तक यूही चलता रहा। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि एक दिन अभियुक्त वेदप्रकाश ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। वहीं  अभियुक्त शादी शुदा होने के बाद भी पीडि़ता से मन्दिर जाकर झूठी शादी कर ली और उसका कई दिनों तक देहशोषण करता रहा । जब पीडि़ता ने अपने साथ रखने का दवाब बनाया तो टाल-मटौल कर इन्कार कर दिया। इसके बाद पीडि़ता ने अभियुक्त के खिलाफ नामदज मामला दर्ज करवा करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *