हार्डकोर अपराधियों को पेशी पर ले जाते समय पुलिस वाहन खराब
जयपुर। सीकर के रूपनगद में हार्डकोर अपराधियों को पेशी पर ले जाते समय गुरुवार सुबह पुलिस वाहन खराब हो गया। जिससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना पर अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया और दूसरे वाहन से दोनों हार्डकोर अपराधियों को भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक सुबह हार्डकोर अपराधी सोमपाल व पवन राठी को पेशी के लिए सीकर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में रूपनगद के पास हाईकोर अपराधियों को लेकर जा रहा पुलिस वाहन खराब हो गया और सड़क पर खड़ा हो गया। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। दोनों अपराधियों के फरार नहीं हो जाए, जिसके चलते अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा। जिसके बाद दूसरे पुलिस वाहन का प्रबंध किया गया, जिसमें दोनों अपराधियों को लेकर पुलिस जाब्ता रवाना हुआ।
स्कूटी की डिक्की तोड़कर पर्स चुरा ले गए
जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में बदमाश एक स्कूटी की डिक्की तोड़कर उसमें रखा नकदी भरा पर्स चुराकर ले गए। वारदात के बाद पीडि़ता ने जवाहर नगर थाने में बुधवार को केस दर्ज करवाया। पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात ब्रह्मपुरी में शिवाजी नगर निवासी सीमा शर्मा से हुई। वह 29 अक्टूबर को जवाहर नगर में मामा की होटल के पास गई थी। वहीं सीमा ने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। जहां अज्ञात बदमाश मौका पाकर डिक्की में रखा पर्स चुराकर ले गया। जिसमें नकदी व जरुरी वस्तुएं रखी थी।
युवक की जेब से 7 हजार रुपए पार
जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में अज्ञात जेबतराश ने बस में सवार एक युवक की जेब से 7 हजार रुपए चुरा लिए। वारदात का पता चलने पर पीडि़त ने बजाज नगर थाने में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक वारदात नदबई, भरतपुर निवासी अशोक कुमार के साथ हुई। रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार सुबह करीब 10:15 बजे सिटी बस में सवार होकर जा रहा था। टोंक रोड पर गांधी नगर गेट नंबर 2 के पास जेब संभाली तब जेब में रखे 7 हजार रुपए गायब मिले।
बस में सवार यात्री का लेपटॉप व अन्य सामान गायब
जयपुर। दिल्ली से जयपुर आ रहे बस में सवार एक यात्री का लेपटॉप व अन्य सामान अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया। इस संबंध में बुधवार को सिंधीकैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक पूनम विहार, माडल टाउन जगतपुरा निवासी चंदन अग्रवाल फिलहाल नई दिल्ली स्थित रोहिणी में रह रहे है। वह 12 अक्टूबर को बस में दिल्ली से जयपुर आ रहे थे। देर रात करीब 3.15 बजे से 3:30 बजे के बीच उनका बैग में रखा लेपटॉप व अन्य सामान चोरी हो गया। यहां सिंधीकैंप पहुंचने पर सामान संभाला तब चोरी का पता चला।
छात्र से मारपीट , जान से मारने की दी धमकी
जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में स्थित विद्याश्रम स्कूल के सामने सरस डेयरी के प्लांट के समीप राजेश पायलेट छात्रावास में एक छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त ने थाने में नरेश गुर्जर व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक परिवादी विक्रम सिंह, नीम का थाना सीकर में महुआ गांव का रहने वाला है, जो कि हॉस्टल में रहता है। उसका आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 9:15 बजे हॉस्टल में रहने वाले नरेश गुर्जर व अन्य साथियों ने उसे हॉस्टल में पीटा और उसे जान से मारने की धमकियां दी। केस की जांच सबइंस्पेक्टर हुसैन अली कर रहे है।