जेल से पैरोल पर आए युवक की मिली लाश
कनपटी पर गोली लगी हुई है, युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या पुलिस जांच कर रही है
जयपुर। बीकानेर के बिछीवाल थाना इलाके में स्थित दीनदयाल सर्किल के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फै ल गई। युवक की कनपटी पर गोली लगी थी और उसके शव के पास बंदूक भी मिली है। युवक गंगानगर जेल में किसी मामले के आरोप में बंद था लेकिन पिछलें दिनों ही वह पैरोल पर बाहर आया था और तब से फरार था। जानकारी के अनुसार सुबह स्थानीय लोगों ने सर्किल के पास एक युवक को शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान गंगानगर निवासी सुरेश ढाका के रूप में की। युवक किसी मामले में सजा काट रहा था लेकिन पिछलें दिनों पैराल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया। युवक को गंगानगर कोतवाली पुलिस को तलाश रही थी। वहीं युवक की कनपटी पर गोली लगी हुई मिली और उसके शव के पास एक बंदूक मिली। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की।
दस जुआरियों को पुलिस ने दबोचा
जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए दस जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से सत्यासी हजार रुपए जुआराशि जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शिवशक्ति कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर में कार्रवाई की गई। जहां ताशपत्ती पर रुपयों का दाव लगा रहे राजेंद्र गारू, दीपक सोनी, सुरेंद्र व नरेंद्र को गिरफ्तार कर 25 हजार 900 रुपए, ब्रह्मपुरी चौराहे पर जुआ खेलते राजकुमार सोनी, लोकेश व जितेंद्र सोनी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 29 हजार 860 रुपए जुआराशि जब्त की गई है। तीसरी कार्रवाई ब्रह्मराम मंदिर माउण्ड रोड पर की गई। जहां से जुआ खेलते बंटी उर्फ चंद्र प्रकाश, रणजीत व हरीश को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से 31 हजार 440 रुपए जुआरकम जब्त की गई है। इधर, माणकचौक थाना पुलिस ने विद्याधर का रास्ता नुक्कड त्रिपोलिया बाजार से जुआ खेलते आशीष, अभिषेक, राकेश व पवन सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 51 हजार 300 रुपए जुआरकम व उपकरण जब्त किए है।
रेलवे आईओडब्ल्यू कैलाश मीणा को सीबीआई ने किया ट्रैप
ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में मांगी थी रिश्वत
आरोपी मीणा के घर पर मिले करीब 12 लाख रुपए
जयपुर। नागौर में सीबीआई ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुये रेलवे के एक अफसर को रिश्वत लेते ट्रैप किया है जिसे सीबीआई पूछताछ के लिये अपने साथ जोधपुर ले गई। जानकारी अनुसार नागौर रेलवे में आईओडब्ल्यू कैलाश मीणा ने ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में करीब साढ़े पांच लाख रुपये की मांग की थी जिस पर पीडि़त उसे करीब साढ़े तीन लाख रुपये दे चुका था इसके बाद भी कैलाश मीणा की डिमांड जारी थी जिससे परेशान होकर ठेकेदार ने सीबीआई में मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामला सही मिलने पर सीबीआई ने जाल बिछाया और आईओडब्ल्यू कैलाश मीणा को ठेकेदार ने जैसे ही रिश्वत की राशि दी सीबीआई ने उसे पकड़ लिया। सीबीआई ने आईओडब्ल्यू कैलाश मीणा के घर की जांच की जहां से उन्हे करीब 12 लाख रुपए की नकदी मिली जिसके बारे में कैलाश मीणा संतोषजनक जबाब नहीं दे पाये। सीबीआई अब आईओडब्ल्यू कैलाश मीणा को पूछताछ के लिये अपने साथ जोधपुर लेकर जायेगी जहां उनसे पूछताछ होगी।