देह-व्यापार का भंडा-फोड़

दो महिलाओं सहित चार जनें पुलिस गिरफ्त में , किराए के मकान में चल रहा था का अड्डा
जयपुर । दौसा के कोतवाली थाना इलाके में एक किराए के मकान में चल रहे देह-व्यापार का भडा-फोड करते हुए पुलिस ने गुरुवार रात दो महिलाओंं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  जिन्हे पुलिस पआज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित महिला  रामपुरा निवासी कविता सिंह, पंजाबी मोहल्ला निवासी ममता पंजाबी, मोरोली  निवासी रमेश मीना, बहरावण्डा निवासी गफ्फार उर्फ बबलू है। जानकारी के अनुसार  पुलिस को कई दिनों से मण्डी रोड स्थित  एक मकान में देह व्यापार किए जाने  की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक  विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा एक बोगस गाहक बना कर भेजा गया है और जहां सौदा तय होने के बाद इशारा पाते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से ममता व कविता को देह व्यापार  करने तथा रमेश व गफ्फार को देह व्यापार में लिप्त होने के मामले में  गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ कर देह  व्यापार से जुड़े अन्य आरोपितों का पता लगाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि
ममता ने देह व्यापार के लिए यह मकान किराए पर ले रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *