पटना, 4 नवम्बर। लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ आज से शुरु हो गया है। शनिवार को खरना है। रविवार की शाम को भगवान भाष्कर को पहला सायंकालीन अघ्र्य दिया जाएगा। खरना के बाद छठवर्ती 36 घंटे तक निर्जलाव्रत रखेंगे। नहाय-खाय को लेकर आज सुबह से ही पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी है। जो व्रती घर में छठ की पूजा करेंगे वो गंगाजल भरकर घर ला रहे हैं। घाटों पर व्रती प्रसाद बनाने के लिए गेहूं भी धोने में लग गए हैं। शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी तादाद में लोग छठ महापर्व करने पटना आ गए हैं। कुछ लोगों का आना अभी भी जारी है।
छठ का मेला शुरू
