अलवर का साइको किलर छह दिन बाद गिरफ्तार

पहले पत्नी को जलाया फिर शरीर के एक दर्जन टुकड़े किये और फेंक दिए इधर-उधर

जयपुर । अलवर पुलिस ने रहस्यमयी रुप में महिला की हत्या के  बाद उसके अंगों को काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंकने वाले  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में महिला का पति ही  इस नृशंस हत्याकांड का आरोपी निकला। हालांकी पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है। पुलिस  ने बताया कि आरोपी सक्कापाड़ी निवासी योगेश मल्होत्रा है जिसने दिवाली पर पहले तेल डालकर अपनी पत्नी आरती को जलाया फिर धारदार हथियार से
उसके शरीर के एक दर्जन टुकड़े किये जिसे उसने शहर में  जगह-जगह फेंक दिये। वही पत्नी की हत्या करने के कारणों की  लिये पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह है मामला
अलवर शहर में बीते पांच दिनों से अलग-अलग स्थानों पर महिला के  कटे अंग मिल रहे थे। पुलिस ने इसके लिए दो दर्जन पुलिसकर्मियों  की अलग-अलग टीमें बनाकर घर घर सर्वे करवाया। इस पूरे मामले में  शहर के चकला गूंदी के सक्कापाड़ी मोहल्ले के एक युवक योगेश
उर्फ चूचू पर संदेह जताया लेकिन गुरूवार शाम को जब पुलिस योगेश  के घर पहुंची तो वह अपनी तीन साल की बेटी के  साथ फरार हो  गया लेकिन उसकी पत्नी धनतेरस के दिन से गायब थी। इससे पहले  योगेश ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी आरती घरों में  झाडू पोछे लगाने का काम करती है जो शाम तक आएगी। इस पुलिस  ने जब शाम को फिर से आने की बात कही तो योगेश पुलिस के आने  से पहले ही घर पर ताला लगाकर फरार हो गया। इस पर पुलिस  को योगेश पर शक ज्यादा गहरा गया। देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ज्यादा खुलासा  नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *