लूट की नीयत से घुसे बदमाशों द्वारा हत्या की आशंका
जयपुर। चूरू के राजलदेसर कस्बे में गुरुवार रात बदमाशो ने एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी और घर से नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गये। शुक्रवार सुबह वारदात की सूचना पडौसियों ने जब परिजनों को दी तो उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी।
थानाधिकारी सतीश यादव ने बताया कि राजलदेसर के वार्ड नं 25 में विद्या देवी (65)पत्नी
दीनी लाल सोनी घर पर अकेली थी। देर रात कुछ बदमाश लूट की नीयत से घर में घुसे और विद्या देवी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि संभवतया वृद्धा के जाग होने पर उसने शोर मचाया होगा जिस पर बदमाशों ने वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस
को शक है कि घटना से पहले बदमाशों ने रैकी की है क्योंकि उनको मालूम था कि महिला घर पर अकेली रहती है। वही सुबह जब वृद्धा बाहर नहीं आई तो पडौसियों ने अंदर जाकर देखा। इस दौरान वृद्धा का खून से सना शव देख लोगों ने उसके परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये। आरोपी घर से सारा सामान ले गये। पुलिस घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कार्रवाई शुरू कर दी।
वृद्धा का गला काट कर हत्या
