जयपुर। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जयपुर और उदयपुर में एक बड़े रियल एस्टेट ग्रुप पर शिकंजा कसा है। शुक्रवार को विभाग ने एक साथ दोनों जिलों में इस ग्रुप के 16 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। इस सर्वे में बड़ी मात्रा में अघोषित आय उजागर हो सकती है। यह भी जानकारी सामने आई है कि राज्य के डीजी के ससुर इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। उनके निवास पर भी कार्रवाई चल रही है।
यहां हो रहा सर्वे…
इनकम टैक्स विभाग ने कई टीमें एक साथ तैयार कर यह कार्रवाई जयपुर आैर उदयपुर में मौजूद मंगलम रियल एस्टेट ग्रुप पर शुरू कराई है। इस कार्रवाई में अब तक ग्रुप के 16 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है। जयपुर में मंगलम ग्रुप के डायरेक्टर के बापूनगर स्थित निवास पर सर्च चल रही है। यह निवास राज्य के डीजीपी के ससुर पूर्व आईएएस मन्नालाल शर्मा का है। उधर, उदयपुर में भी इसी प्रकार की सर्च चल रही है। यहां दुर्गा नर्सरी इलाके में इस ग्रुप का दफ्तर है। यहां भी टीमें दस्तावेजों को खंगाल रही है। अघोषित आय व नकदी- जेवरात जब्ती का खुलासा शनिवार तक होने की संभावना है। केंद्र की कालाधन सरेंडर कराने की योजना के बाद राजस्थान में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
यहां हो रहा सर्वे…
इनकम टैक्स विभाग ने कई टीमें एक साथ तैयार कर यह कार्रवाई जयपुर आैर उदयपुर में मौजूद मंगलम रियल एस्टेट ग्रुप पर शुरू कराई है। इस कार्रवाई में अब तक ग्रुप के 16 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है। जयपुर में मंगलम ग्रुप के डायरेक्टर के बापूनगर स्थित निवास पर सर्च चल रही है। यह निवास राज्य के डीजीपी के ससुर पूर्व आईएएस मन्नालाल शर्मा का है। उधर, उदयपुर में भी इसी प्रकार की सर्च चल रही है। यहां दुर्गा नर्सरी इलाके में इस ग्रुप का दफ्तर है। यहां भी टीमें दस्तावेजों को खंगाल रही है। अघोषित आय व नकदी- जेवरात जब्ती का खुलासा शनिवार तक होने की संभावना है। केंद्र की कालाधन सरेंडर कराने की योजना के बाद राजस्थान में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।