filr photo |
जयपुर। सरकार की ओर से बड़ी चौपड़ स्थित पांच मंदिरों को तोडऩे की योजना के विरोध में आगामी 15 नवंबर को घोषित जयपुर बंद को सर्मथन मिलने लगा है। धरोहर बचाओ समिति के आह्वान पर होने वाले जयपुर बंद में शहर के कई व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठन हिस्सा लेंगे और मंदिरों को तोडऩे के विरोध में जयपुर बंद कराएंगे। समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि सरकार धर्म विशेष को टारगेट कर रही है और जयपुर शहर की प्राचीन धरोहरों को एक के बाद एक लगातार ध्वस्त कर रही है। ये सरासर अन्याय है। कई बार प्रदर्शन कर विरोध जता चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने हठधर्मिता करने की ठान ली है। ऐसे में मजबूरन जयपुर बंद कराने का फैसला किया है।
समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि बंद को शहर के कई संगठनों का सर्मथन मिल रहा है। इनमें श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, भारतीय हिन्दू सेना, शिव सेना, ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ, झोटवाड़ा व्यापार मण्डल, ढूंढाड परिषद, भारतीय युवा शक्ति संघ और सर्व समाज सेना ने समर्थन देने की घोषणा की है।