सोशल मीडिया पर आईएस प्रमुख बगदादी की मौत की खबर

-फोटो भी जारी लेकिन नहीं हुई पुष्टि
मोसुल, 4 नवम्बर। इस्लामिक स्टेट के आतंकी सरगना अबू बकर अल-बगदादी की भीषण हमले में मारे जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसकी एक फोटो भी जारी हुई लेकिन अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
ऐसी ही खबरें खबरिया वेबसाइट्स पर चल रही है। इसके अनुसार आईएसआईएस के सरगना बगदादी को इराक की सेना ने मार गिराया है। दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के सरगना अबु बकर अल-बगदादी को इराकी सेनाओं ने घेरकर मारा है। अगर ईराकी सेना पर दावा करें तो भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे बगदादी में गोली मारी गई।
इस बीच एक ऑडियो भी सामने आया है जिसमें बगदादी ने अपने समर्थकों और आतंकवादियों को मोसुल की लड़ाई से पैर पीछे नहीं हटाने को कहा है। गुरुवार को जारी किए गए अपने संदेश में बगदादी ने कहा कि इस निर्णायक युद्ध में वे अपने कदम पीछे नहीं खींच सकते हैं। बगदादी का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब इराकी और अमेरिकी गठबंधन की फौज मोसुल में आईएस के खिलाफ अपने निर्णायक सैन्य अभियान में जुटे हुए हैं।
बगदादी ने भरोसा जताया है कि आईएस के लड़ाके शिया मुस्लिमों, पश्चिमी जेहादियों और अपने धर्म से हट चुके तुर्की और सऊदी अरब जैसे सुन्नी देशों के खिलाफ जंग में जीत हासिल करेंगे। अपने इस संदेश में बगदादी ने मोसुल में लड़ रहे आईएस आतंकियों को कहर बरपाने के लिए कहा है। यह ऑडियो रिकॉर्डिंग उसके समर्थकों द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया है। इसमें बगदादी कह रहा है, इस्लामिक स्टेट आज जो जंग लड़ रहा है, उससे हमारा यह भरोसा कि यह लड़ाई जीत की शुरुआत है, और बढ़ गया है।
पिछले करीब एक साल के दौरान सामने आया बगदादी का यह पहला ऑडियो संदेश है। आतंकियों के अलावा इसमें उसने मोसुल के निनेवेह प्रांत में रहने वाले लोगों को संदेश देते हुए कहा है, अल्लाह के दुश्मनों के साथ हो रहे जेहाद को कमजोर न करें। अपने संगठन के आत्मघाती हमलावरों से अपील करते हुए बगदादी ने कहा, काफिरों की रातों को भी दिन में बदल दो। उनकी जमीन पर कहर बरपा दो और उनके खून की नदियां बहा दो।
मोसुल में लड़ाई शुरू होने के बाद से ही लगातार वहां से आईएस आतंकियों के भागने की खबरें आ रही हैं। शायद इसी के मद्देनजर बगदादी ने अपने संदेश में भागने वालों को भी संबोधित करते हुए कहा है, जो भागने की सोच रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि शर्मिंदा होकर पैर पीछे करने और भागने की तुलना में सम्मान के साथ अपनी जमीन पर रुकना हजार गुना ज्यादा बेहतर है। बगदादी का अपने संदेश में यह बात कहना साबित करता है कि उसके अपने लड़ाके मोसुल छोड़कर भाग रहे हैं। बगदादी का यह संदेश रात करीब 2 बजे ऑनलाइन जारी हुआ। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इसके तुरंत बाद ही मोसुल का पूर्वी हिस्सा भारी बम धमाकों से कांप उठा। आतंकियों द्वारा दर्जनों रॉकेट्स छोड़े जाने की भी खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *