बैंक कर्मचारी बन सवा लाख रुपए की चपत

जयपुर। शहर के दो अलग- अलग थाना इलाके में साइबर ठगों ने बैक कर्मचारी बन दो खातों की जानकारी ली और खाते से सवा लाख रुपए की चपत लगा दी । वारदात का पता चलने पर दोनों पीडि़त थाने पहुंचे और मामला दर्ज कर करवायसा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला आदर्श नगर थाना इलाके का है। जहां राजू पुत्र गुलाब चन्द निवासी टीला न. 6 जवाहर नगर कच्ची बस्ती  ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास गत महिने की 19 अक्टूबर को उसके पास फोन आया और खुद को बैक कर्मचारी बता कर एटीएम बंद होने का झांसा देकर दिया और  खाते की जानकारी मांगी। इस पर पीडि़त ने जब खाते की जानकारी देने से मना कर किया तो फोन कर्ता ने खाता बंद होने का भय दिखा जिस पर पीडि़त उसकी बातों में आ गया और खाते की जानकारी समेत एटीएम के नम्बर बता दिए। उसके बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 7 बार ट्राजेंक्शन कर 70 हजार रुपए निकाल गए है।
वहीं दूसरा मामला करधनी थाना इलाके का है। जहां ग्यारसीलाल शर्मा पुत्र जगदीश निवासी चरी वाली ढाणी सरना डुगंर खोरा बीसल ने मामला दर्ज करवाया कि पिछले महिने की 24 अक्टूबर को एक फोन आया , जिसने खुद को बैक कर्मचारी बताते हुए एटीएम कार्ड का वैरिफिकेशन करने के नाम पर जानकारी मांगी। पीडि़त उसकी बातों में आ गया और एटीएम कार्ड की जानकारी दे दी । उसके पास भी कुछ समय के बाद मैसेज आया कि उसके खाते से करीब 45 हजार रुपए की निकाली गई है। बताया जा रहा है दोनों पीडि़त जब बैक पहुचे और इस वारदात के बारे में जानकारी दी और जब कोई जानकारी नहीं मिली तो वह थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। दोनों मामले की जांच थानाधिकारियों द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *