वृद्ध महिला जिन्दा जली
जयपुर। भरतपुर जिले के उच्चैन थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को घर में दीपक गिरने से बिस्तरों में आग लग गई और वहां सो रही एक वृद्ध महिला जिन्दा जल गई। घर से आग की लपटे देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया , जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो पुलिस व दमकल को फोन कर किया। जहां एक दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे पहले ही वृद्ध महिला आग में जिन्दा जल गई। बताया जा रहा है कि पति से तलाश होने जाने के बाद से ही वृद्धा घर में अकेली रहती थी। मृतका के दो पुत्रियां थी ,जिनकी शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख परिजनों को सूचना कर दिया गया है।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामला सहना गांव रात करीब 11 बजे के आस-पास का है। जहां वृद्ध महिला लीलावती देवी (68) पत्नी ओमप्रकाश घर में दीपक जला कर सो रही थी , इस दौरान बिस्तरों में अचानक दीपक गिरने से आग लग गई। जिससे सो रही लीलावती के कपडो ने आग पकड़ ली । जिससे वृद्ध महिला की चीख-पुकार मच गई और जिन्दा जल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस व दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । वहीं वृद्ध महिला के शव को बाहर निकाल मोर्चरी मेें रखवाया।
दीपक गिरने से बिस्तरों में लगी आग
