नई दिल्ली, 5 नवम्बर। भारत-पाक सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने रेंजर्स को हटाकर सेना को तैनात कर दिया है। खबर है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के 190 किमी के दायरे में पाक रेंजर्स की जगह सेना को तैनात किया जा रहा है। बॉर्डर पर हो रहे इस बदलाव की जानकारी बीएसएफ ने दी है। बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तानी सेना को हथियार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया गया है।
हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी सेना ने रेंजर पोस्ट अपने काबू में कर लिया है, लेकिन पिछले 8-9 दिनों से गाडिय़ों में सैनिकों को लाया जा रहा है। भारी संख्या में हथियार भी लाए जा रहे हैं। इस बारे में अभी तक कोई खुफिया जानकारी नहीं मिल सकी है कि पाकिस्तानी सेना फिलहाल क्या कर रही है?
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है। माना जा रहा है कि ये महीने के आखिरी तक और बढ़ेगा क्योंकि पाक आर्मी चीफ राहिल शरीफ इस महीने रिटायर हो रहे हैं। सीमा पर तनाव से उनकी सेवा का विस्तार किया जा सकता है।
पाक ने रेंजर्स को हटा तैनात किए सेना के जवान
