उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान शुरू

-मिशन 256 प्लस के लिए शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा
-लखनऊ में समाजवादी पार्टी मना रही है रजत जयन्ती समारोह

लखनऊ, 5 नवम्बर। उत्तर प्रदेश में आज से चुनावी घमासान शुरू हो गया है। देश की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा यहां परिवर्तन यात्रा शुरू कर चुकी है, वहीं सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी अपनी स्थापना का रजत जयन्ती समारोह मनाकर चुनावी की औपचारिक शुरुआत कर रहा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन 256 प्लस के लिए आज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू हो गई है। सहारनपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा रवाना की। अगले 6 महीने में बीजेपी ऐसी 4 यात्राएं करेगी। बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के चेहरे राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य होंगे। परिवर्तन रथ पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सिर्फ चार नेताओं की तस्वीर ही नजर आएगी। माना जा रहा है कि इन चार नेताओं, जो की अलग-अलग वर्ग से आते हैं, इनको आगे करके बीजेपी यूपी के वोटरों में संदेश देने की कोशिश करेगी। ऐसे में जब ये संकेत मिल रहे है कि बीजेपी यूपी में बिना सीएम कैंडिडेट घोषित किए, पीएम मोदी के चेहरे को आगे करके ही चुनाव में उतरेगी, लेकिन परिवर्तन रथ पर लगी तस्वीरों से ये संदेश जरूर जा रहा है कि बीजेपी यूपी में चार चेहरों को आगे करके चुनावी मैदान में जा रही है।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर आज लखनऊ में रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस रजत जयंती समारोह में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। समारोह में लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और देवेगौड़ा मौजूद होंगे। इनकी मौजूदगी से महागठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। हालांकि, छठ के कारण समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शिरकत नहीं करेंगे।
रजत जयंती समारोह जनेश्वर मिश्र पार्क शुरू होने ही वाला है। समारोह में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे लालू यादव ने कहा कि यूपी में फिर से एसपी की ही सरकार बनेगी।
पार्टी की 25वीं सालगिरह को यादगार और शानदार बनाने के लिए मुलायम सिंह यादव ने अपनी पूरी ताकत लगाई है। लखनऊ के जिस जनेश्वर मिश्र पार्क में पार्टी का रजत जयंती समारोह शनिवार को हो रहा है उसे एशिया के सबसे बड़े पार्क में से एक कहा जाता है। अखिलेश यादव को अपने जिन कामों पर फक्र है उसने यह पार्क बनवाना में शामिल है। लेकिन 5 नवंबर को इस पार्क में लाखों की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी है उनके चाचा शिवपाल यादव उठा रहे हैं जिनसे आज कल उनकी ठनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *