भारी मात्रा में अफीम, चरस और गांजा के साथ लाखों रुपए की नकदी भी बरामद
जयपुर। अजमेर पुलिस ने शुक्रवार देर रात दरगाह थाना इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे का कारोबार करने वाली महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के घर से भारी मात्रा में अफीम, चरस और गांजा के साथ लाखों रुपए की नकदी भी बरामद की है। महिला और इसका भाई कई सालों से इस काम में लिप्त थे।
जानकारी के अनुसार दरगाह थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर इलाके स्थित अंदरकोट में रहने वाली सन्नो उर्फ आरिफा के मकान पर छापा मारा। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को साढे तीन किलो गांजा, पांच सौ ग्राम चरस और अफीम बरामद हुई। इसके अलावा 7 लाख 79 हजार रुपए की नकदी भी मिली जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए सन्नो और उसके भाई महमूद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों भाई बहन कई दिनों से इस कारोबार में लिप्त है और अजमेर सहित पुष्कर में नशे का माल बेचते है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
नशे का कारोबार करने वाली महिला और भाई पुलिस ने दबोचा
