जयपुर। राजधानी में कही नौकरी लगवाने के नाम तो कही जान से मारने की धमकी देकर महिलाओं से दुष्कर्म करने के दो मामले सामने आए है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज जांच थानाधिकारियों द्वारा की जा रही है।
नौकरी लगवाने का झांसा दे दुष्कर्म:
पहला मामला जवाहर सर्किल थाना इलाकेे का है। जहां एक अभियुक्त ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया है। महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
थानाधिकारी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि आजाद नगर सांगानेर इलाके में रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि विधाधर नगर इलाके का रहने वाला अभियुक्त मोहित उर्फ मुकेश शर्मा ने अखबार में नौकरी का विज्ञापन दिया था। दिए गए नबंरों पर पीडि़ता ने फोन कर सम्पर्क साधा और अभियुक्त से मिलने पहुंची। जहां अभियुक्त ने बातों में फंसा कर नौकरी देने व बढिया तनख्याह देने का का झांसा देकर दोस्ती बना कर कुछ दिनों तक फोन कर बात करता रहा। पीडि़ता ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात करीब दस बजे थाना इलाके में स्थित हॉटल रायल सिटी गैस्ट हाउस जवाहर सर्किल पर मोहित उर्फ मुकेश शर्मा ने बुलाया। जहां उसने पीडि़ता से जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
जान से मारने की धमकी दे लूटी अस्मत:
दूूूूूूूूूूूसरा मामला कालवाड थाना इलाके का है। जहां दो युवकों ने एक महिला को डरा-धमका कर जान से मारने की धमकी देकर उसकी अस्मत लूटी है।
थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी नगर इलाके की रहने वाली एक 21 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि 12 अक्टूबर को करीब 11 बजे अपने ससुराल से पीहर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उसके पडौस में रहने वाले राजेश पुत्र लल्लूराम एवं दशरथ पुत्र सुरज , जिन्होने से घर छोडऩे की बात कहकर बाइक पर बिठा लिया और कुछ दूरी पर जाकर डरा-धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर दोनों अभियुक्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि रास्ते में पीडि़ता को नशीला पेय भी पिलाया गया था। किसी तरह पीडि़ता अपने घर पहुंची और डर के मारे कुछ दिनों तक गुमशुम रहने के बाद जब परिजनों ने उससे कारण पूछा तो पीडि़ता अपना आपा खौ बैठी और सारी आपबीती बता दी। इस पर परिजन पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचे और दोनों के खिलाफ नामदज मामला दर्ज करवाया।
महिलाओं से दुष्कर्म करने के दो मामले
