जयपुर । लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में जिले में राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत शनिवार को अमर जवान ज्योति जनपथ से स्टेच्यू सर्किल तक ‘एकता दौड़Ó का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि यह दौड़ प्रात: 8 बजे प्रारम्भ हुई। इसमे बडी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी केडे्स व एनएसएस के छात्र, खिलाड़ी और युवा भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में भाग लेने वाले सहभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। एकता दौड़ के आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी रहे है।
Previous Post: सड़क हादसे में 14 की मौत