आमने-सामने टकराई दो मेट्रो ट्रेन

-दिल्ली में बड़ा हादसा टला
नई दिल्ली, 4 नवम्बर। दिल्लीवालों की नब्ज बनी दिल्ली मेट्रो में बड़ा हादसा हो गया लेकिन जनहानि नहीं होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जनकपूरी-बोटेनिकल गार्डन लाइन पर मेट्रो ट्रेन आपस में टकरा गई। यह तो संयोग अच्छा था कि यह ट्रेन ट्रायल वाली थी और नई लाइन पर चल रही थी। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना शुक्रवार की है। दरअसल तीसरे चरण की मेट्रो जनकपूरी-बोटेनिकल गार्डन लाइन पर मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा था। इसी दौरान मेट्रो कलिंदीकुंज डिपो में जा रही थी। उसी दौरान दूसरी लाइन पर भी एक और मेट्रो डिपो की तरफ ही आ रही थी, जिसके बाद दोनों ट्रेन आपस में भिड़ गईं। इस घटना ने मेट्रो परिचालन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, क्योंकि इससे पहले जहांगीरपुरी और हुडा सिटी सेंटर वाले रूट पर मेट्रो खुले दरवाजे के साथ चल गई थी।
दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि एक मेट्रो को फॉलिंग मार्क (रुकने वाली जगह) पर रुकने के लिए बोला गया था और उसके सिग्नल भी दिए गए थे, लेकिन वह फॉलिंग मार्क को पार कर गई। इसी दौरान दूसरी मेट्रो भी आ रही थी और एक-दूसरे को रगड़ती हुई चल पड़ी।
ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर की यह पहली घटना है। मेट्रो ने प्राथमिक जांच में पाया कि रोटैम कंपनी के लोगों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। मेट्रो ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *