बाइक पर आए थे तीन बदमाश
सीसीटीवी कैद तस्वीरे, पुलिस जुटी तलाश
जयपुर। जिले के कानोता थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को अज्ञात बदमाशों ने चार दुकानों को निशाना बनाकर ताले तोडे और हजारों रुपए का सामान चुरा कर ले गए। शनिवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक दिख रहे है जो बाइक पर आए थे । पुलिस फुटेजों के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
थानाधिकारी गौरी शंकर बोहरा ने बताया कि मामला थाना इलाके में स्थित एक नम्बर रोड हीरावाला का है। जहां देर रात को बाइक पर तीन बदमाशों ने दो किराणा , एक मोबाइल की दुकान सहित एक सैलून पर धावा बोलते हुए ताला तोड कर आटा, तेल कीमती सामान, 25 महंगे मोबाइल सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर ले गए। वहीं पुलिस ने बताया कि एक दुकान में सीसीटीवी फुटेज होने के कारण तीनों बदमाशों की तस्वीरे कैद हो गई। जहां पुलिस फुटेजों के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। दुकान मालिकों को सूचना कर दी गई और उनके आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
कानोता में चार दुकानों के ताले टूटे
