अपराध समाचार/crime updets

बदमाश रुपयों से भरा एक बैग चुराकर ले गए
जयपुर। मोतीडूंगरी थाना इलाके में स्थित एसएमएस अस्पताल परिसर में बदमाश रुपयों से भरा एक बैग चुराकर ले गया। पीडि़त ने शुक्रवार को  थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस के मुताबिक वारदात विजय नगर, श्रीगंगानगर निवासी लक्ष्मणराम के साथ हुई। उनका परिजन एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। वह गुरुवार रात को अस्पताल के गेट नंबर 4 के नजदीक सो रहे थे। उनके पास सिरहाने पर एक बैग रखा था। देर रात करीब 3 बजे अज्ञात बदमाश उनका बैग चुराकर ले गया। जिसमें करीब 60 हजार रुपए, चांदी की पायजेब, सोने का लॉकेट व लेडीज कपड़े रखे थे।          
                                                                                                                  

मकान का ताला तोड़ किया नकदी व जेवरातों पर हाथ साफ
जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में चोर एक सूने मकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपए की नकदी व जेवरातों पर हाथ साफ कर ले गए। वारदात के दौरान  मकान मालिक परिवार सहित घर से बाहर गया हुआ था। पुलिस ने के अनुसर वारदात राजेंद्र पथ, निवारु रोड पर रहने वाले किशन शर्मा के मकान में हुई। बताया जा रहा है चोर मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चुराकर ले गए। वारदात गुरुवार को दिनदहाड़े हुई। तब किशन और उनका परिवार मकान से बाहर गया था। पीछे से मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए।   पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।                                               

 अवैध रुप से गांजा बेचते युवक गिरफ्तार
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को अवैध रुप से गांजा बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से करीब 60 ग्राम गांजा और 4300 रुपए पुलिस ने जब्त कर लिए।
थानाप्रभारी नरेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शंकर लालवानी उर्फ नोनी (19) है। वह मूल रुप से निवाई, टोंक का रहने वाला है। वह आजाद नगर कच्ची बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर में रहता है। शुक्रवार दोपहर को ट्रांसपोर्ट नगर में अंडरपास पुलिया के पास एक युवक के गांजा बेचने की सूचना मिली थी। इस पर थानाप्रभारी नरेश मीणा के निर्देशन में सबइंस्पेक्टर ओमप्रकाश, कांस्टेबल रतिराम, गणेशनारायण व देवेंद्र की टीम ने शंकर लालवानी को दबोच लिया।         
                                

तीस हजार रुपए से भी थैली लेकर भाग निकला बदमाश
बैक से रुपए निकाल कर आ रहा था पीडि़त
 जययपुर। चौमूं इलाके में शुक्रवार दोपहर को बैंक से रुपए निकालकर बाहर निकले व्यक्ति से अज्ञात बदमाश रुपयों से भरी थैली लेकर भाग निकला। पीडि़त ने शोर मचाकर बदमाश का पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया। लेकिन वह फरार हो चुका था। इसकी रिपोर्ट चौमूूं थाने में दर्ज करवाई। जिसकी जांच सबइंस्पेक्टर इंदू शर्मा को सौंपी गई है।
पुलिस के मुताबिक वारदात हरिप्रसाद मीणा के साथ हुई। वह चंदवाजी में सिरोही गांव का रहने वाला है तथा चौमूं में निजी जॉब करता है। गुरुवार को वह एसबीबीजे बैंक में रुपए निकलवाने गए थे। बैंक से निकलवाए 30 हजार रुपयों को उन्होंने प्लास्टिक की एक थैली में रख लिया। इसके बाद बैंक से बाहर आए। तभी एक युवक वहां आया। नजर बचाकर बदमाश रुपयों से भरी थैली निकालकर ले गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *