श्रीनगर, 7 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना-पुलिस और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। यहां के वनगाम इलाके में रविवार रात से ही फायरिंग हो रही थी। 62 आरआर और पुलिस के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया था। अभी तक एक आतंकी मारा गया है। दो जवान घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि यहां एक बिल्डिंग में छिपकर आतंकी फायरिंग कर रहे थे। रविवार देर रात से ही सिक्युरिटी फोर्सेस उनका जवाब दे रही थी। इस दौरान सद्दाम हुसैन नाम का एक आतंकी बाहर आया और वह मारा गया।
इसके बावजूद दो आतंकी फायरिंग कर रहे थे। लेकिन सुबह होने से पहले अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों आतंकी भाग गए। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद ऑपरेशन खत्म होने का एलान कर दिया गया।
सीमापार से हो रही है लगातार घुसपैठ की कोशिश
पाकिस्तान ने मोर्टार और ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग की थी। लेकिन भारतीय जवानों ने इसे नाकाम कर दिया। रविवार को दिन में फिर घुसपैठ की कोशिश हुई, पर उसे भी नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तानी सैनिकों ने कृष्णा घाटी और पुंछ सेक्टर में भारी फायरिंग की, ताकि यहां से आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसा सके।
एक दिन पहले आर्मी के दो जवान हुए थे शहीद
रविवार को पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में पंजाब के तरनतारन के जवान गुर सेवक सिंह शहीद हो गए। वह 22 सिख रेजीमेंट में तैनात थे। इसके अलावा, साबिजया सेक्टर में जवान राजेंद्र तोपारा शहीद हुए। पाक ने इन दोनों सेक्टरों की कई चौकियों को निशाना बनाया था। रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया। फायरिंग में सेना के दो जवान, बीएसएफ का सब-इंस्पेक्टर नितिन कुमार, महिला एसपीओ जरीना बी और एक अन्य महिला तसलीम भी घायल हुई है।
शोपियां में रातभर हुई फायरिंग, एक आतंकी मारा, 2 जवान घायल
