चार अन्य लोग घायल
जयपुर। अजमेर जिले के सरवाड़ थाना इलाके में रविवार रात को तेज रफ्तार से आ रही एक मारूति वैन ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में ण्क महिला समेत एक अन्य की मौत हो गई। वहीं अन्य चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब दस बजे थाना इलाके में स्थित सरवाड टोल के नाके के पास हुआ था। पुलिस ने बताया कि अजमेर के रामसर इलाके के रहने वाला मुस्लिम परिवार भीलवाडा के जहाजपुर से अपने किसी रिश्तेदार मिल कर घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी मारूती वैन ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में मरियम (59) पत्नी अयूब अजीद व मोहम्मद हसन (29) पुत्र अब्दुल अजीद की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य चार लोग जमिना बैगम, अब्दुल, नैना और मोहम्मद अजीद गम्भीर रुप से घायल हो गए। सभी को वैन से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ट्रक में घुसी वैन, महिला समेत एक अन्य की मौत
