महिला से ज्यादती का प्रयास
जयपुर। लालकोठी थाना इलाके में स्थित रामनिवास बाग में एक महिला से ज्यादती का प्रयास व मारपीट कर पैर तोडऩे का मामला सामने आया है । इस संबंध में महिला ने थाने में शनिवार को केस दर्ज करवाया। खानियां बंधा निवासी महिला ने रिपोर्ट में इरफान कुरैशी नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि अभियुक्त ने पीडि़ता से अश्लिल हरकते कर ज्यादती करने की कोशिश की व मारपीट कर पैर में फैक्चर कर दिया । पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। इसकी पड़ताल हैडकांस्टेबल अब्दुल सलीम को सौंपी है।
मन्दिर से दान-पात्र पार
दो-तीन हजार रुपए बताए जा रहे है, लोगों मे आक्रोश
जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में चोर एक मन्दिर के ताले तोड़ कर वहा रखे दान-पात्र को चुरा कर ले गए। वारदात पता चलने पर पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ले मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान दान-पात्र में दो-तीन हजार रुपए नकदी थी।
जांच कर रहे हैड कास्टेबल राधेश्याम ने बताया कि बालकृष्ण पुत्र निवासी महावीर नगर द्वितीय महारानी फार्म मामला दर्ज करवाया कि थाना इलाके में स्थित रामेश्वरम महादेव मंदिर का पुजारी है। शनिवार की रात में आरती के बाद मन्दिर का ताला बंद कर गया चला गया। रविवार सुबह मन्दिर का ताला खोलने आया तो ताला टूटा हुआ था और मन्दिर में रखा दान-पास गायब था। जिसमें रखे करीब दो -तीन हजार रुपए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। वहीं मन्दिर में चोरी होनी की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान पुलिस को थोड़ा विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन पुलिस ने समझाइश कर मामला शान्त करवाया।
बालिका खेलते -खेलते हुए बेहोश, मौत
जयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रविवार को खेलते-खेलते एक बालिका बेहोश हो गई जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचानामे की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतका पुजा चंदानी (12) सेक्टर-8 प्रतापनगर की रहने वाली थी। सुबह करीब सवा 10 बजे पुजा खेल रही थी। खेलते-खेलते अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। जिसे तुरंत ईलाज के लिए नारायण हरदयाला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच हैडकास्टेबल कृष्ण लाल को सौंपी गई है।