हजारों की नकदी समेत अन्य सामान गायब
जयपुर। राजधानी के कई थाना इलाके में कही चोर दुकान तो कही मकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपए की नकदी सहित अन्य सामनों गायब कर ले गए।
मुहाना इलाके में कपूरवाला रोड, गंगा विहार निवासी दीपचंद बैरवा की दुकान का ताला तोड़कर बदमाश नकदी चुराकर ले गए। वहीं, कोतवाली इलाके में चांदपोल हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार के वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया। उनके पर्स में करीब 2500 रुपए, सोने का मंगल सूत्र, सोने के टॉप्स जोड़ी, कानों के झूमके व कीमती सामान रखा था। फूटा कोट, पुरानी बस्ती निवासी पीडि़ता महिला के पति दिनेश गंगवाल ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया । वहीं, नाहरगढ़ इलाके में नाहरगढ़ रोड पर चूडियों की दुकान का देर रात ताले तोड़कर बदमाश करीब डेढ़ से दो लाख रुपए चुराकर ले गए। नाहरगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक वारदात महेश बैंगल्स में हुई। दुकान मालिक ओमप्रकाश ने रविवार को रिपोर्ट दी। इसी तरह, भट्टा बस्ती इलाके में संजय नगर बी ब्लॉक निवासी असरार के रविवार तड़के मकान का ताला तोड़कर बदमाश करीब 50 हजार रुपए नकदी और सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। करधनी थाना इलाके में हरनाथपुरा स्थित शिव नगर ए में संदीप कुमार की ट्रेक्टर ट्रॉली को बदमाश शनिवार देर रात चुराकर ले गए, जिसे संदीप ने मकान के बाहर खड़ा किया था। रविवार को ट्रॉली गायब देखकर करधनी थाने में सूचना दी। मालवीय नगर में सी ब्लॉक, मॉडल टाउन जगतपुरा निवासी गौरव श्रीवास्तव के मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के टायर व चेन सेट चुराकर ले गए। वहीं, जे ब्लॉक आदर्श नगर निवासी विनोद कुमार के मकान का ताला तोड़कर बदमाश एक मोबाइल फोन, चांदी के सिक्के व अन्य सामान चुराकर ले गए।
अशोक नगर थाना इलाके में स्थित सी बी आई कॉलोनी सी स्कीम के रहने वाले खेमराज मीना पुत्र रामकरण मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार सहित गांव गया था पीछे से उसके चर्टर का ताला तोडकर अलमीरा से नकदी व ज्वैलरी कोई चोर चुराकर ले गया। , सोडाला थाना इलाके में एक व्यक्ति का होटल के रूम से नकदी व जेवरात चोरी होने मामला सामने आया है। पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार वरूण कालरा निवासी एस एफ एस अग्रवाल फार्म मानसरोवर ने मामला दर्ज करवाया कि थाना इलाके में स्थित एक होटल में था। रविवार दोपहर को उसके रूम से किसी ने नगदी व जेवरात चुरा लिया।
मकानों और दुकानों के ताले टूटे
