जयपुर। बस्सी थाना इलाके के पुरानी रीको क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये। पुलिस जानकारी अनुसार बिहार निवासी कामेश्वर (40)यहां रीको क्षेत्र में राजस्थान प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस की पूछताछ में आस-पास के लोगों ने बताया कि रविवार रात कामेश्वर को उसके दोस्त के साथ शराब पीते हुये अंतिम बार देखा था उसके बाद सुबह उसकी लाश मिल गई। इस पर पुलिस हत्या की आशंका भी जता रही है। वही युवक की लाश को जंगली जानवरों ने कई जगह से नोंच दिया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिये एफएसएल की टीम को बुला घटना के सभी साक्ष्य जुटाये है। पुलिस युवक के दोस्त की तलाश कर रही है।
युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका
