नौकर दम्पति जेवरात सहित अन्य सामान लेकर हुए फरार

खाने में बेहोशी की दवा मिला कर दी वारदात को अन्जाम
कुछ समय पहले ही रखा था दोनों को , पुलिस जुटी जांच में

जयपुर। करधनी थाना इलाके में घरेलु का करने वाले नौकर दम्पति ने मकान मालिक सहित परिवार को खाने में बेहोशी की दवा मिला कर बेहोश कर जेवरात सहित अन्य सामान चुरा कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस पर पीडि़त ने थाने पहुंच कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों नौकर दम्पति की तलाश में जुट गई है।
जांच अधिकारी एसआई मान सिह  ने बताया कि रजनीश गौतम निवासी नांगल जैसा बोहरा ने मामला दर्ज करवाया कि तीन महिने पहले घरेलूू काम काज करने के लिए नेपाल के रामबहादूर व उसकी पत्नि मंशा देवी उर्फ मनीषा को रखा था । जिन्होने ने कुछ दिनों तक तो काम ठीक किया और एक तीन अक्टूबर की रात को दोनों ने परिवार के सभी सदस्यों को खाना में बेहोशी दवा मिलाकर उनको बेहोश दिया और घर में रखे चालीस हजार रुपए की नकदी व सोने चांदी के जेवरात व अन्य किमती सामानों पर हाथ साफ कर ले गए । कुछ अगले दिन जब पीडि़त परिवार को होश आया और घर में रखे सभी सामानों को बिखरा देखा । आलमारी में रखी नकदी व जेवरात गायब पाई तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। वहीं पीडि़त ने नौकर दम्पति को फोटो आईडी सहित पूरा पता पुलिस को सौपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई। फिलहाल पुलिस को दोनों का पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *