दिल्ली के तिब्बती मार्केट में 100 दुकानें जलकर खाक

सदर बाजार की 500 झुग्गियां भी जलीं
नई दिल्ली, 8 नवम्बर। दिल्ली में बीती रात 8 घंटे के भीतर आग के दो बड़े हादसे हुए। दिल्ली की जामा मस्जिद के पास मीना बाजार की तिब्बती मार्केट की भयानक आग से पहले शाम छह बजे दिल्ली के सदर बाजार इलाके में रेलवे लाइन के पास 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। यहां कई सिलेंडरों में भी विस्फोट हुआ, गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
दिल्ली की मशहूर तिब्बती मार्किट में देर रात भयानक आग लग गई है, जिसमें 100 से ज्यादा दुकानें जल कर खाक हो गई हैं। दिल्ली की जामा मस्जिद के पास मीना बाजार है और वहीं पर ये तिब्बती मार्केट है। रात करीब एक बजे फायर ब्रिगेड को आग की जानकारी मिली थी। 14 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि ये गर्म कपड़ों का बाजार है जो जामा मस्जिद इलाके में सिर्फ तीन से चार महीने के लिए ही लगता है। तिब्बत से आकर लोग जामा मस्जिद के पास दुकानें कई साल से लगा रहे थे, लेकिन आधी रात को हुए हादसे ने सबकी रोजी रोटी छीन ली। दुकानों में आग के बाद दुकानदार जिनमें महिलाएं ज्यादा हैं वह रोती बिलखती दिखीं। आग की वजह से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग की वजह का अब तक पता नहीं लगा है।
रेलवे लाइन के पास 500 झुग्गियां जलकर खाक
शाम सवा छह बजे दिल्ली के सदर बाजार इलाके में रेलवे लाइन के पास 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। यहां कई सिलेंडरों में भी विस्फोट हुआ। इस हादसे में तकरीबन 700 लोग बेघर हो गए आग से चार लोग घायल हो गए हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सदर बाजार में तांगा स्टैंड के पास स्थित झुग्गियों में आग लगने के बारे में शाम करीब 6.44 बजे एक फोन आया। हमने दमकल की 30 गाडिय़ों से आग पर काबू पाया। चार लोग घायल हो गये लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि इलाके में पटाखों के गोदाम हैं और उन तक आग पहुंचने से स्थिति बिगड़ गई। कुछ एलपीजी सिलेंडर भी फट गये. आग लगने का कारण पता नहीं चला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *