जयपुर। बीकानेर जिले के कोलायत थाना इलाके में सोमवार रात लाखासर गांव में पास एक बोलेरो के पर की टक्कर से ऊंट गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और दस वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद के पर चालक मौके से
फरार हो गया, पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गुढ़ा निवासी शंकरलाल (50) अपने पत्नी कृष्णा और पुत्री मनीषा के साथ ऊंट गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। तभी लाखासर गांव में पास रात्री साढ़े नौ बजे के करीब सामने से आई कै पर गाड़ी ने ऊंट गांड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद के पर चालक मौके से फरार हो गया जबकि शंकरलाल की मौत हो गई और उसकी पत्नी कृष्णा और पुत्री मनीषा के गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बोलेरो ने मारी ऊंट गाड़ी को टक्कर/एक की मौत, 4 लोग घायल
