जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में अभियुक्त ने दोस्ती बना कर एक युवती को बहला-फुसलाकर सूनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता के बयानों के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी मोहम्मद इस्लाम खान द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार जगतपुरा की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि 2012-13 में सेन्ट एडमस स्कूल में पढती है और वहीं पढऩे वाले प्रतीक नागपाल (22)से उसकी जान-पहचान हुई। पिछले हफ्ते दोनों गौरव टावर पर मिले थे। उसके बाद से ही अभियुक्त ने अपनी बातों में फंसा कर दोस्ती बना ली और रविवार को फोन कर घुमने की बात को लेकर विश्वास लिया और कानोडियों कॉलेज के गेट से अपनी गाड़ी में ले गया और थाना इलाके में स्थित अक्षयपात्र मन्दिर के पास ले जाकर जबरदस्ती इच्छा के विरूद्ध उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो बदनाम करने की धमकी देकर फरार हो गया।
हवस के लिए की दोस्ती और कर डाला दुष्कर्म
